Breaking उत्तराखण्ड

करप्शन संस्कृति में ही पलती बढ़ती आई है कॉंग्रेसः सुरेश जोशी

देहरादून। भाजपा ने कॉंग्रेस द्धारा धामी सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को निराधार व असत्य ठहराते हुए जबाब दिया है कि आजादी के प्रथम वर्ष की शुरुआत ही जीप घोटाले से करने वाली कॉंग्रेस करप्शन संस्कृति में ही पलती बढ़ती आई है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पत्रकार वार्ता में कॉंग्रेस राज में हुए भरष्टाचार की लंबी फेरहिस्त रखते हुए कहा, “केंद्र के अतिरिक्त राज्य निर्माण के बाद से दर्जनों बड़े बड़े घोटाले कॉंग्रेस राज में हुए लेकिन इनकी सरकार ने कभी कोई कार्यवाही नहीं की, जो थोड़ी बहुत कार्यवाही हुई वह भी भाजपा के जन आंदोलनों से हुई, अब भ्रष्टाचार से दागी वही कांग्रेसी चेहरे विधानसभा के बाहर नैतिकता के लंबे लंबे भाषण देते नजर आ रहे हैं”।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सुरेश जोशी ने भाजपा सरकार पर नैतिकता की दुहाई देने वाली कॉंग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यूकेएसएससी व अन्य नियुक्ति प्रकरणों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी केनेतृत्व में भाजपा सरकार बेहद सख्त और पारदर्शी कार्यवाही कर रही है, इतना ही नहीं आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर उनकी संपत्ति भी कुर्क की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा सरकार की कार्यवाही से जनता संतुष्ट और भ्रष्टाचारविहिन व्यवस्थता के प्रति आशावान है, लेकिन कॉंग्रेस को प्रदेशवासियों की प्रसन्नता और धामी सरकार की लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है। उन्होने तंज कसते हुए कहा कि कॉंग्रेस का दूसरा नाम करप्शन यूं ही नहीं कहा जाता, क्यूंकी इसी कॉंग्रेस की नेहरू सरकार ने आजादी की शुरुआत में 1948 के बहुचर्चित जीप घोटाले के आरोपी वी के मेनन को पुरस्कार स्वरूप रक्षा मंत्री बनाया था, इसी कॉंग्रेस की इन्दिरा गांधी सरकार में नागरावाला स्कैम हुआ, राजीव गांधी पर बोफोर्स तोप घोटाले के आरोप लगे, नरसिम्हा राव सरकार में शेयर या टेलिकॉम घोटाला हुआ, मनमोहन सरकार में तो घोटालों की बाढ़ ही आ गयी थी।
जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार में रहते घोटालों से अलग राज्य निर्माण के बाद भी जब जब कॉंग्रेस को यहाँ सरकार में रहने का मौका मिला तो भी घपले घोटालों की लंबी सूची बना डाली, चाहे वह पटवारी घोटाला हो, चाहे राजधानी घोटाला, चाहे दारोगा भर्ती घोटाला, चाहे उधान, छात्रवृति, एन एच या 2016 में बीडीओ भर्ती और अन्य घोटाले उन्होने अफसोस जताते हुए कहा कि कॉंग्रेस सरकारों ने इन तमाम प्रकरणों में लाख विरोध के बाद भी कभी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की, जो थोड़ी बहुत कार्यवाही वो भी भाजपा द्धारा चलाये गए जन आंदोलनों के दबाब में हुई है । उन्होने कहा कि हैरानी और बेशर्मी की इंतिहां है, कॉंग्रेस के वही भ्रष्टाचारी दागदार चेहरे अपने दर्जनों चहेतों-रिशतेदारों को नौकरी से पहले विधानसभा के अंदर पहुंचाकर अब बाहर धरने प्रदर्शन में ईमानदारी व नैतिकता का ढ़ोल पीट रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता ने पार्टी की तरफ से प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया कि प्रदेश में आपकी चुनी हुई सरकार सबके साथ न्याय करेगी और भ्रष्टाचार के तमाम प्रकरणों में कोई भी आरोपी बचेगा नहीं चाहे वह कितना ही बड़े पद पर हो, चाहे वह अधिकारी हो, कर्मचारी हो या आम आदमी हो। उन्होंने भरोसा दिलाया, धामी सरकार के इन सभी प्रकरणों में शानदार कार्य के चलते सभी घोटालेबाज जेल की सलाखों के पीछे जाएँगे और प्रदेश में नियुक्तियों को लेकर एक ईमानदार और सक्षम व्यवथता हम बनाएँगे। पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र भसीन, सुनील सैनी, संजीव वर्मा, राजीव तलवार समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

Uttarakhand Board UBSE 10th & 12th Result 2019 : उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल में अनंता टॉपर, इंटर में शताक्षी ने मारी बाजी

News Admin

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ

Anup Dhoundiyal

धधक रहे जंगल, वातावरण में धुंध छाई, आग पर काबू पाना बना चुनौती

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment