Breaking उत्तराखण्ड

मुखिया ने ही कर डाला अपने परिवार का खात्मा, 3 बेटियों सहित 5 लोगों की निर्मम हत्या की

-एक बच्ची गयी थी बुआ के घर बची जान

देहरादून। हर समय पूजा करने से खफा पत्नी ने नाश्ते के समय पूजा करने से मना किया तो परिवार के मुखिया ने पत्नी, तीन बच्चियों व मां की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। घटना का पता चलते ही एसएसपी, एसपी देहात, सीओ डोईवाला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः रानीपोखरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि नागाघेर निवासी एक व्यक्ति ने अपने परिवार के पांच लोगों की चाकू से रेतकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही रानीपोखरी थाना प्रभारी शिशुपाल राणा मौके पर पहुंचे उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय व सीओ डोईवाला अनिल शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार मूल निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा जिला बांदा उत्तर प्रदेश यहां वर्ष 2015 से नागाघेर में अपने भाई के मकान में रह रहा है।
परिवार में उसकी चार बेटियां, पत्नी व मां साथ में रहती हैं। एसएसपी ने बताया कि आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार महेश कुमार कोई कामधाम नहीं करता है। उसके दो भाई विदेश में रहते हैं तथा महेश व उसके परिवार का खर्च उसके भाई ही उठाते हैं। भाईयों ने उसको घुमने के लिए कार व एक्टिवा भी लेकर दे रखी है। महेश सारा दिन घर पर ही रहता है तथा पूजा पाठ करता है। उसकी पूजा पाठ के कारण ही महेश का अपनी पत्नी नीतू देवी के साथ आये दिन विवाद रहता था। आज प्रातः भी बच्चियां स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी तथा उसकी पत्नी नीतू नाश्ता बना रही थी। इसी दौरान महेश ने पूजा करनी शुरू की तो नीतू से उसका पूजा करने को लेकर विवाद हो गया और इसी विवाद में महेश ने चाकू से पहले अपनी पत्नी की गोदकर हत्या कर दी और उसके बाद अपनी दिव्यांग पुत्री स्वर्णा उर्फ गुल्लो (11 वर्ष) तथा अपर्णा (13 वर्ष) अन्नपूर्णा (9 वर्ष) की भी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। चारों की हत्या करने के बाद महेश ने अपनी मानसिक रूप से विक्षिप्त मां बीतन देवी की भी हत्या कर दी। हत्या से पूरा घर खून से लाल हो गया था। एसएसपी ने बताया कि उसकी सबसे बडी बेटी अपनी बुआ के घर ऋषिकेश गयी हुई थी जिसकी जान बच गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच महेश को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ेहरादून। हर समय पूजा करने से खफा पत्नी ने नाश्ते के समय पूजा करने से मना किया तो परिवार के मुखिया ने पत्नी, तीन बच्चियों व मां की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। घटना का पता चलते ही एसएसपी, एसपी देहात, सीओ डोईवाला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच महेश को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related posts

देशभर के 100 से अधिक पत्रकार नवम्बर में देहरादून मे जुटेंगे

Anup Dhoundiyal

डीटीसी इंडिया के आवास खाली करने संबंधी नोटिस पर भड़के

Anup Dhoundiyal

राज्य स्थापना दिवस समारोह के पहले आयोजित किया जाएगा रैबार कार्यक्रम

News Admin

Leave a Comment