Breaking उत्तराखण्ड

विधानसभा सचिवालय में हुुई नियुक्तियों की जांच को सीएम ने स्पीकर को लिखा पत्र

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को पत्र लिखकर उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में की गई नियुक्तियों पर उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया है। पिछले कई दिनों से इन नियुक्तियों को लेकर काफी विवाद हो रहा है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि इन नियुक्तियों में धांधली की गई है। पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष से नियुक्तियों में अनियमितता पाए जाने पर उन्हें रद्द करने के लिए कहा है।
पुष्कर सिंह धामी ने पत्र में लिखा है कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर सचिवालय में हुई नियुक्तियों पर आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा एक गरिमामय स्वायत्तशासी संवैधानिक संस्था है और इस संस्था की गरिमा को बनाए रखना हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मुख्यमंत्री ने पत्र में विधान सभा अध्यक्ष को दो बिंदुओं पर विचार करने को कहा है। उन्होंने पहले बिंदु में कहा कि विधान सभा सचिवालय में की गई नियुक्तियों के संबंध में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। अगर इसमें कोई अनियमितता पायी जाती है तो ऐसी सभी अनियमित नियुक्तियों को निरस्त किया जाए। उन्होंने दूसरे बिंदु में कहा कि विधान सभा सचिवालय में भविष्य में निष्पक्ष एवं पारदर्शी नियुक्तियों के लिए प्रावधान किया जाए।

Related posts

बजरंग दल ने दिया राष्ट्रपति को ज्ञापन

News Admin

अनुभव साझा करने के साथ भ्रष्टचार की तस्वीर भी सामने रखंे रावतः चौहान

Anup Dhoundiyal

थराली विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे गुड्डू लाल ने ली समर्थकों संग आप की सदस्यता

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment