News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कार खाई में गिरी, दो सगे भाइयों की मौत

घनसाली/टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के ग्यारह गांव हिंदाव के अंथवाल गांव के पास शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। कार में तीन लोग सवार थे। एक व्यक्ति घायल हो गया। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया की पुर्वांल गांव मोटरमार्ग पर यह  कार जा रही थीं, तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। सवार घायल तीन लोगों को 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल पिलखी ले जाया गया। रास्ते में दो की मौत हो गई। पिलखी अस्पताल के प्रभारी डॉ आशीष ने बताया की एक घायल का उपचार किया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया जा चुका है। दोनों मृतक सगे भाई हैं। रमेश अंथवाल शिक्षक थे और उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत फार्मासिस्ट थे। एक साथ दोनों भाइयों के निधन पर घर में कोहराम मच गया है।

Related posts

डोली यात्रा के दौरान चिन्हित 254 देवालयों को तीर्थाटन सर्किट में शामिल करने की मांग

Anup Dhoundiyal

यमकेश्वर में हुई जमीन खरीद की एसआईटी जांच होः विकास नेगी

Anup Dhoundiyal

लक्ष्य सेन को एकल में सिल्वर, टीम इवेंट में मिला गोल्ड

News Admin

Leave a Comment