Breaking उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड की जमीनों को नहीं लुटने देंगें-धामी

अंतिम दोषी की गिरफ्तारी तक जांच जारी रहेगी

देहरादून। यूं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य को 2025 तक मॉडल राज्य बनाने, नशा मुक्त राज्य बनाने और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने तथा सिविल यूनिफॉर्म कोड लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनाने सहित अनेक संकल्प ले चुके हैं लेकिन मंगलवार को उन्होंने एक और नया संकल्प लिया है और वह है राज्य की जमीनों को न लुटने देने का संकल्प।
मंगलवार को राजपुर रोड पर एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनका संकल्प है कि वह राज्य की जमीनों को नहीं लुटने देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह से कुछ बाहरी लोगों द्वारा राज्य के लोगों की मिलीभगत से लोगों की जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीदा जा रहा था और भूमिधर कोे भूमिहीन बनाने का काम किया जा रहा था उसके कारण लंबे समय से राज्य में एक सशक्त भू कानून की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बहुत जल्द एक सशक्त भू कानून लाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिये समिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है अब इसमें और क्या संशोधन हो सकते हैं इस पर विचार के बाद बहुत जल्द नया भू कानून लाया जाएगा। कहा कि उत्तराखंड आने पर और उत्तराखंड में काम धंधा करने तथा निवेश करने पर कोई पाबंदी नहीं होगी लेकिन उनका संकल्प है कि यहां की जमीनों की लूट रुके और इसके लिए हिमाचल की तरह एक सख्त कानून बहुत जल्दी लाया जाएगा।
यूकेएसएसएससी पेपर लीक और घोटाले के बारे में उन्होंने कहा कि इस मामले की सही दिशा में जांच चल रही है और यह जांच तब तक जारी रहेगी जब तक अंतिम दोषी की गिरफ्तारी नहीं हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के युवा और बेरोजगारों के साथ जो छल और धोखा किया गया वैसा भविष्य में फिर कभी न हो, इसलिए नौकरियों में हुई धांधली कि यह जांच बहुत जरूरी है।
/

Related posts

परीक्षा स्थगित होने के बाद भी शिक्षक संघ का अनशन जारी

Anup Dhoundiyal

ध्यान पीठ की स्थापना से आध्यात्म से जुड़े लोग होंगे लाभान्वित : महामहिम

News Admin

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सीएम त्रिवेंद्र से भेंटकर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment