-जनता का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हरदाः रविंद्र सिंह आनंद
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत केबहादराबाद थाने के बाहर चल रहे धरने को राजनीति से प्रेरित प्रपंच करार दिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा हरीश रावत जी लंबे समय से इस प्रकार की चीजें करते रहते हैं कि जिससे जनता का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हो चाहे सड़क पर भुट्टा या पान ही क्यों न खाना पड़े उन्होंने कहा कि हरीश रावत जी अपनी कमजोर हो रही राजनीति को बचाने के प्रयास में इस प्रकार की चीजें करते रहते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी हरीश रावत जी का यह धरना एक नया प्रपंच ही है क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और हरीश रावत जी हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लड़ भी चुके हैं और सांसद भी रह चुके हैं लेकिन कांग्रेस में घर वापसी कर चुके ’हरक सिंह रावत’ उनकी राहों का रोड़ा है और कहीं ना कहीं दोनों नेताओं के मन में हरिद्वार लोकसभा से लड़ने का विचार है इसलिए भी हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा में एक्टिव रहना चाहते हैं। रविंद्र ने आगे कहा कि गौरतलब है कि हरिद्वार ग्रामीण से उनकी बेटी अनुपमा रावत विधायक हैं इसका भी फायदा हरीश रावत लेना चाहते हैं इसलिए बेटी के सहारे हरिद्वार लोकसभा को मजबूत करने के लिए उसके हर कार्यक्रम में पहुंच जाते हैं उन्होंने कहा कि हरीश रावत जी इस धरने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सेंध लगाने का काम भी कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस हमेशा से गुटों में बटी रही है इसलिए हरीश रावत संगठन में भी सेंधमारी कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि इस धरने से हरदा को कितना लाभ होता है। उन्होंने कहा कि इस बहाने हरदा केंद्र को हरिद्वार लोकसभा में स्वयं की उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं रविंद्र आनंद ने आगे कहा की हरीश रावत कांग्रेसीनेताओं के षड़îंत्रों में फंसे रहते हैं ऐसे में हरिद्वार लोकसभा उनके लिए इतनी आसान नहीं होगी।