Breaking उत्तराखण्ड

विधानसभा स्पीकर अपने आवास पर ऐपण कला के जरिए कई कलाकृतियां बनाईं

देहरादून। धनतेरस पर्व पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर ऐपण कला के जरिए मां लक्ष्मी के चरण एवं कई सुंदर कलाकृतियां बनाकर दीपावली की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने आह्वान किया कि इस दीपावली उत्तराखंड की गौरवशाली परंपरा एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए घर के आंगन और दहलीज को सुंदर व आकर्षण बनाने के लिए ऐपण कला का प्रयोग जरूर करें।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे रीति रिवाज एवं परंपराओं में शुभ अवसरों पर ऐपण बनाने से घर में खुशहाली व सुख- समृद्धि आती है। इसी कारण उत्तराखंड में मांगलिक अवसरों पर इसका खास महत्व रहता है। इस लोककला का जीवित रखने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने आज अपने पूरे आवास पर गेरू (लाल मिट्टी) से जगह लीपकर उस पर चावल के आटे में पानी मिलाकर सफेद लकीरें डाली एवं विभिन्न कलाकृतियां बनाई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने धनतेरस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए धन, समृद्धि और ऐश्वर्य के लिए धन के देवता कुबेर के साथ भगवान धन्वंतरि से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि खुशी देने और बांटने से बढ़ती है, इसलिए इस दीपावली को स्वदेशी सामानों की खरीद कर आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Related posts

मुख्य सचिव ने प्रशासन को प्रवासियों के साथ पूरी उदारता एवं सहयोगपूर्ण शैली से कार्य करने की हिदायत दी

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड-योगी आदित्यनाथ से घबराए बदमाश अब ले रहे उत्तराखंड में शरण,उत्तराखंड पुलिस के हाथ लगी बदमाशों की फ़ोन रिकॉर्डिंग,मोबाइल पर दो अपराधियों के बीच चल रही बातचीत सर्विलांस से हुई लीक,यूपी में योगी सरकार की सख्ती के चलते अपराधियों को उत्तराखंड में मिल सकती है पनाह,हाल ही में चोरी, लूट और ठगी की कई घटनाओं में भी यह बात आई है सामने,DGP अनिल रतूड़ी ने यूपी सीमा से लगे ज़िलों के कप्तानो को किया अलर्ट

Anup Dhoundiyal

पीएम मोदी द्वारा किए कांग्रेसी न्याय पत्र का एक्सरे सही साबित हो रहाः महेंद्र भट्ट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment