Breaking उत्तराखण्ड

हिंदी फीचर फिल्म धागे का पोस्टर लॉन्च

देहरादून। राजधानी देहरादून के एक होटल में हिंदी फीचर फिल्म धागे का पोस्टर लॉन्च किया गया। देहरादून में फिल्म के निर्माता सोहन उनियाल उत्तराखंड के कल्चर को प्रमोट कर रहे हैं। इस फिल्म की 100 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में हुई है। यह फिल्म धागे 16 सितंबर को पूरे भारत में रिलीज हो रही है। इसमें उत्तराखंड में हो रहे पलायन को भी दर्शाया गया है। फिल्म में सोहन उनियाल स्वयं विधायक के रोल में नजर आ रहे हैं ।इस फिल्म को उत्तराखंड के सभी कलाकार सिंगर प्रमोट कर रहे हैं। वहीं मंच पर उपस्थित सम्मानित अतिथियों में सोहन उनियाल, निर्माता और निर्देशक एस एन एल फिल्म माताजी कैला देवी पत्नी नीतू उनियाल, जयानंद व्यास, अशोक चैहान, निर्माता उत्तराखंड के गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, स्वर कोकिला मीना राणा, घनानंद धन्ना भाई उत्तराखंड के महान हास्य कलाकार, गायिका संगीता ढौंडियाल, बलदेव राणा उत्तराखंड के कलाकार, गायक गजेंद्र राणा, आरती गॉड जिला पंचायत सदस्य यमकेश्वर ब्लॉक आदि शामिल रहे।

Related posts

टीम अन्ना ने देहरादून में भी हुंकार भरी

News Admin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन

Anup Dhoundiyal

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया इंद्रमणि बडोनी एवं भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों पर किया माल्यार्पण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment