उत्तराखण्ड राजनीतिक

टीम अन्ना ने देहरादून में भी हुंकार भरी

देहरादून। केन्द्र में लोकपाल व राज्यों में लोकायुक्त की नियुक्ति जैसे मुद्दे के साथ दिल्ली में अनशन पर बैठे सुप्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हज़ारे के समर्थन में टीम अन्ना के सदस्यों ने देहरादून में भी हुंकार भरी है।
टीम अन्ना के प्रमुख सूत्रधार व वरिष्ठ पत्रकार निशीथ सकलानी के अनुसार लोकपाल-लोकायुक्तों की नियुक्ति, किसानों की समस्याओं आदि मुद्दों पर अन्ना हज़ारे के समर्थन में गांधी पार्क पर ‘‘भृष्टाचार विरोधी जन आन्दोलन न्यास’’ के बैनर तले धरना दिया, जिसका नेतृत्व न्यास के उत्तराखण्ड संयोजक भोपाल सिंह चैधरी ने किया। धरने पर प्रमुख रूप से प्रेम सिंह गुसांई, अमर देव गोदियाल, निशीथ सकलानी, जबर सिंह, सुधीर बड़ोला, जयकृत कण्डवाल, ए0पी0 चैहान, मनोज ध्यानी, ब्रिगेडियर के0जी0 बहल, ऊषा भट्ट, सोनल, कमलेश्वरी बड़ोला, कमलेश देवी सहित अनेक टीम अन्ना के सदस्य शामिल थे।

Related posts

परमार्थ निकेतन में नेपाल के पूर्व राजदूत निरंजन मान सिंह बासनीत पधारे

Anup Dhoundiyal

आम लोगों को सुलभ हो स्वास्थ्य सेवाएंः डॉ. धन सिंह रावत  

Anup Dhoundiyal

प्रजातांत्रिक, लोकतांत्रिक प्रणाली के सूत्रधार थे भगवान परशुरामः पं. रामेश्वर दत्त शर्मा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment