(गिरजाशंकर अग्रवाल द्वारा)
झांसी/दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के कई सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिये प्रति वर्ष सतिया सम्मान के लिये चयनित समाजसेवकों को सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2018 के लिये 1 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले समारोह में ‘‘दिया और बाती’’ नामक लोकप्रिय धारावाहिक की प्रमुख अदाकारा कणिका माहेश्वरी आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।
हमारे प्रतिनिधि के अनुसार सतिया (सोशल एक्टीविस्ट एण्ड टैलेन्टेड इण्डियन एवार्ड) नामक सम्मान से वर्ष 2018 में सम्मानित किये जाने के लिये सहारनपुर में जी.एस.टी. में एसिस्टैण्ट कमिश्नर सुनील सत्यम को पर्यावरण जागरूकता एवं रचनात्मक लेखन के लिये चुना गया है। सतिया सम्मान आगामी एक अप्रैल को फिरोज शाह कोटला मैदान, दिल्ली में आयोजित रंगारंग समारोह के दौरान दिया जायेगा।
previous post