Breaking उत्तराखण्ड

भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के प्रति संकल्पबद्धः सुरेश जोशी

देहरादून। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व  में सरकार सभी विभागों से बैकलोग में रिक्त पदों की जानकारी लेकर शीघ्र ही बड़े पैमाने पर रोजगार देने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्हांेने बताया कि जल्द ही लोक सेवा आयोग द्धारा सम्पन्न होने वाली 7000 नियुक्तियों के अतिरिक्त भी सरकार की लगभग 12000 पदों के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है, लिहाजा धामी सरकार के रोजगार युक्त व भ्रष्टाचार मुक्त संकल्प पर विश्वास करते हुए लोगों को राजनैतिक रोटियाँ सेक कर अराजकता का माहौल बनाने वालों से बचना चाहिए।
सुरेश जोशी ने बयान जारी करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री धामी व भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के प्रति संकल्पबद्ध है, जो यूकेएसएसएससी समेत तमाम कथित विवादित भर्ती प्रकरणों में उनकी अब तक की सख्त व ऐतिहासिक कार्यवाही में नजर आता है द्य राज्य निर्माण के उपरांत पहली मर्तबा प्रदेश में किसी भ्रष्टाचार उन्मूलन की कार्यवाही में अब तक रिकॉर्ड 39 गिरफ्तारी हुई हैं और सीएम ने भविष्य में जांच के सभी विकल्पों के खुले होने व इससे भी कड़ी कार्यवाही करते हुए स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के निर्माण का वादा जनता से किया है द्य युवाओं का कीमती समय खराब न हो इसको सज्ञान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने यूकेएसएसएससी की सभी लंबित परीक्षाएँ को लोक सेवा आयोग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये थे, जिस पर तुरंत कदम उठाते हुए अब आयोग ने भी एक सप्ताह में इन परीक्षाओं का कैलेंडर तैयार करने की बात कही है द्य उन्होने जानकारी दी कि आयोग के पास मौजूद लगभग 7000 नौकरियों के अतिरिक्त सरकार ने सभी विभागों से बैकलॉग में रिक्त पदों की पूरी सूची तत्काल मांगी है, जिसके सामने आने के बाद लगभग 12000 से अधिक पदों पर भी शीघ्र ही रोजगार सुनिश्चित कराया जाएगा।
उन्हांेने कॉंग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक और सीएम धामी जी अब तक भ्रष्टाचार की बेलों से लिपटी सभी संस्थाओं में सफाई अभियान चलाने में प्राणप्रण से जुटे हैं वहीं दूसरी और विपक्ष अपना राजनैतिक उल्लू सीधा करने के लिए युवाओं को दिग्भ्रमित करने में जुटा हैं द्य उन्होने कहा कि धामी सरकार के नियुक्तियों में भ्रष्टाचार पर कडा प्रहार करने से जनता भी उनकी नीति और नियत दोनों पर भरोसा कर रही है, लेकिन कुछ राजनैतिक दल युवाओं को पर्दे के पीछे से बरगलाकर, प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है द्य उन्होने भरोसा जताते हुए कहा कि शीघ्र ही इन तमाम विपक्षी दलों के नेताओं की कुत्सित मंशा सबके सामने बेनकाब हो जाएगी, जनता ने इन्हे पहले भी चुनावों में सबक सिखाया है और आगे भी कभी माफ नहीं करेगी।

Related posts

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने डेबिट कार्ड लॉन्च करने के लिए मास्टरकार्ड के साथ की साझेदारी

Anup Dhoundiyal

नित्यानंद स्वामी जनसेवा समिति व उत्तरांचल विवि ने आयोजित किया संगम कार्यक्रम

Anup Dhoundiyal

स्वर्णकार युवक-युवती परिचय सम्मेलन 17 दिसम्बर को दून में

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment