Breaking उत्तराखण्ड

पीएम मोदी 22 को वर्चुअली करेंगे केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 22 सितंबर को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन कैमरे की मदद से निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निरीक्षण से पहले मंगलवार को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए विशेष कार्य अधिकारी भास्कर खुल्बे और उप सचिव पीएमओ मंगेश घिल्डियाल केदारनाथ पहुंचे थे। जहां उन्होंने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा की थी।
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने निर्माणदायी संस्थाओं को अक्टूबर माह तक कार्यों को पूरा करने को कहा। साथ ही केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सड़क, विद्युत, पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बता दें कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। यही कारण है कि समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करते रहते है। जानकारी के मुताबिक 22 सितंबर को दिल्ली से ही ऑनलाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन कैमरों के जरिए निरीक्षण करेंगे। बता दें कि केदारनाथ में इन दिनों दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं। इसके तहत कुल 21 कार्य प्रस्तावित हैं, जिसमें 10 कार्य इसी वर्ष पूरे होने हैं। इन्हीं कार्यों की स्थलीय प्रगति का जायजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार 22 सितंबर को पीएमओ से लाइव करेंगे।

Related posts

राजधानी में मिला एक और कोरोना संक्रमित, प्रदेश में 79 हुए मरीज

Anup Dhoundiyal

मार्गदर्शन और उत्साहबर्धक रहा पीएम मोदी का उत्तराखंड दौराः भट्ट

Anup Dhoundiyal

हार के बाद खुलकर आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment