Breaking उत्तराखण्ड

वन विभाग ने की अवैध आरा मशीनों के खिलाफ कार्यवाही

रामनगर। वन प्रभाग तराई पश्चिमी के काशीपुर रेंज में वन विभाग को लगातार अवैध आरा मशीनों के संचालित होने की सूचना मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए तराई पश्चिमी की संयुक्त टीम ने 2 आरा मशीनों और उसके साथ ही संचालित एरिया को भी सील करने की कार्रवाई की है।
वन प्रभाग तराई पश्चिमी के एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा लंबे समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के काशीपुर रेंज के अली खां मोहल्ले में अवैध तरीके से आरा मशीनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें जंगल से आये अवैध माल और खान से आये माल का स्वरूप परिवर्तन कर बाजार में बेचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन आरा मशीनों का अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में 40 से ज्यादा वन कर्मचारी मौजूद थे, साथ ही पुलिस की मदद भी ली गई। एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा हमारे द्वारा काशीपुर रेंज के अली खां मोहल्ले में देर शाम छापेमारी की कार्रवाई की गई, जिसमें अवैध रूप से संचालित दो आरा मशीनों को सील किया गया। साथ ही आरा मशीन जहां से संचालित हो रही थी, उस कंपाउंड को भी मशीनों के साथ सील करने की कार्रवाई की गई है। प्रदीप कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र की संपूर्ण जांच की जाएगी। साथ ही आरा मशीनों को अवैध तरीके से संचालित करने वालों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम एवं आरा मशीन नियमावली उल्लंघन की धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है। मामले कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

उत्तराखंड में बारिश से 201 सड़कें अवरुद्ध, गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा तक पहुंचा

News Admin

फिल्म ‘‘मुद्दा 370 जे0 एण्ड के’’ के निर्माता भंवर सिंह पुण्डीर ने सीएम से की भेंट 

Anup Dhoundiyal

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन बनाए ग्रीन कार्ड

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment