उत्तराखण्ड

घरवालों की आँखों में धुल झोंककर फरार हुआ प्रेमी जोड़ा

हरिद्वार । एक युवक अपनी प्रेमिका को शादी की नियत से लेकर फरार हो गया। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के विरुद्ध उनकी नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई।

पुलिस के अनुसार, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की लाल मंदिर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लड़की को खन्नानगर कॉलोनी निवासी प्रदीप पुत्र अयोध्या प्रसाद अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी की नियत उसे लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों की तलाश शुरू कर दी।

एसएसआइ जगमोहन रमोला ने बताया कि नाबालिग लड़की को ले जाने वाले प्रेमी के रिश्तेदारों व दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल अभी तक बंद आ रहे हैं। इसके अलावा ज्वालापुर पुलिस ने एक किशोरी को बरामद किया है। वह कई दिनों से लापता चल रही थी। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर किशोरी को उन्हें सौंप दिया।

Related posts

तुलाज इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ तकनीकी उत्सव उत्कृष्ट

Anup Dhoundiyal

केदारनाथ में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है ध्यान साधना गुफा

News Admin

डीडीओ ने ली गंगा सुरक्षा समिति की बैठक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment