उत्तराखण्ड

घरवालों की आँखों में धुल झोंककर फरार हुआ प्रेमी जोड़ा

हरिद्वार । एक युवक अपनी प्रेमिका को शादी की नियत से लेकर फरार हो गया। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के विरुद्ध उनकी नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई।

पुलिस के अनुसार, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की लाल मंदिर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लड़की को खन्नानगर कॉलोनी निवासी प्रदीप पुत्र अयोध्या प्रसाद अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी की नियत उसे लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों की तलाश शुरू कर दी।

एसएसआइ जगमोहन रमोला ने बताया कि नाबालिग लड़की को ले जाने वाले प्रेमी के रिश्तेदारों व दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल अभी तक बंद आ रहे हैं। इसके अलावा ज्वालापुर पुलिस ने एक किशोरी को बरामद किया है। वह कई दिनों से लापता चल रही थी। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर किशोरी को उन्हें सौंप दिया।

Related posts

मंत्री बोले, 2025 तक प्रदेश में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा

Anup Dhoundiyal

सदन में किसानों के मुद्दे पर क्यों झूठ बोला संसदीय कार्य मंत्री नेः मोर्चा

Anup Dhoundiyal

प्रेमनगर में एक बार और अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स एक्टिव

News Admin

Leave a Comment