उत्तराखण्ड

एक बार फिर से वापसी करने वाला है ’10 का दम’

मुम्बई। रिऐलिटी टीवी शो ’10 का दम’ एक बार फिर से वापसी करने वाला है। शो की वापसी के साथ एक और अच्छी खबर है कि इस शो को फिर से सलमान खान ही होस्ट करेंगे। चैनल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट और बिजनस हेड दानिश खान ने बताया कि ’10 का दम’ जल्द वापसी कर रहा है।

जब पूछा गया कि क्या सलमान ही इसके होस्ट होंगे? इस पर दानिश का जवाब था कि और कौन हो सकता है? दानिश ने आगे कहा, ‘क्या आपको लगता है कि कोई और है जो यह शो कर सकता है? सलमान ही शो के तीसरे सीजन को भी होस्ट करेंगे।’

दानिश ने आगे कहा, ‘यह शो हमारा महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट है। इस बार हमने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से भी एक तरह का वर्ल्ड रेकॉर्ड सेट किया है क्योंकि इस शो को कुल 3 करोड़ लोगों ने मोबाइल में केबीसी देखा है। हमने पहली बार मोबाइल टीवी की शुरुआत की और सफल रहे। हमें भरोसा है कि ’10 का दम’ बहुत बड़ा शो होने वाला है।’

Related posts

सीएम ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

Anup Dhoundiyal

सहकारी बैंक भर्ती निरस्त करते हुए इस घोटाले की एसआईटी जांच कराई जाएः यूकेडी

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड जल संस्थान ने 37 लाख 93 हजार 408 रु का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment