Breaking उत्तराखण्ड

वॉलीबाल में प्रेजिडेंसी स्कूल ने बालक एवं बालिका वर्ग के मैच जीते

देहरादून। द हेरिटेज स्कूल के तत्ववाधान में आयोजित जान जे सुखिया वॉलीबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट बालक वर्ग में हेरिटेज,प्रेजिडेंसी स्कूल एवं बालिका वर्ग में प्रेजिडेंसी स्कूल ने अपने अपने मैच जीत कर पूरे अंक प्राप्त किये।
हेरिटेज स्कूल के वॉलीबॉल मैदान पर खेले गये बालक वर्ग के मैच में हेरिटेज स्कूल ने सनराइज स्कूल क़ो 25-9,25-9 से हराया दूसरे बालक वर्ग के मैच में प्रेजिडेंसी स्कूल ने हेरिटेज स्कूल क़ो 25-20,25-7 से हराया। बालिका वर्ग के मैच में प्रेजिडेंसी स्कूल ने हेरिटेज स्कूल क़ो 15-4,15-7 से,प्रेजिडेंसी स्कूल ने हेरिटेज स्कूल स्कूल की बालिका ए  टीम क़ो 15-1315-9 से एवं आख़री बालिका वर्ग के मैच में प्रेजिडेंसी स्कूल ने गुरुनानक अकेडमी क़ो 15-9, 15-9 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया। मैचों का संचालन अमित असवाल, कशिका असवाल आदि ने की लाज 7 दअउइम क़ो 2.0 से खेले जायेंगे।

Related posts

भाजपा के गढ़वाल व टिहरी लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Anup Dhoundiyal

सीएम धामी ने किया कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित रानीबाग पुल का किया लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

जनता दरबार भाजपा कार्यालय पर लगाना, बन्दर को मिल गयी अदरक वाली कहावत जैसा: आज़ाद अली

News Admin

Leave a Comment