Breaking उत्तराखण्ड

नई संसद भवन नामकरण समिति की बैठक में 28 नवंबर की रैली को लेकर हुई चर्चा

देहरादून। नई संसद भवन नामकरण समिति उत्तराखंड की रविवार को डीएल रोड देहरादून रविदास मंदिर में एक मीटिंग हुई। बैठक में सभी उपस्थित साथियों ने समिति को सहयोग करने को आश्वस्त किया। बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने की और संचालन महामंत्री संजय कुमार ने किया। मीटिंग में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता इंजी शैलजा सिंह आर्य ने शिरकत की। आर्य ने बताया कि 28 नवम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे उत्तराखंड से हजारों की संख्या में लोग प्रतिभाग करेंगे। इसके अतिरिक्त स्व. भगवान दास टम्टा की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में समिति का विस्तार करते हुए गीताराम जायसवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष और संजय कुमार को प्रदेश महामंत्री, सौरभ कुमार को डीएल रोड वार्ड संयोजक और अतुल कुमार को वार्ड सचिव एवं अशोक कुमार को जिला उपाध्यक्ष देहरादून नियुक्त किया गया। बैठक में नोहर सिंह, पूर्ण सिंह, ऋषिका, ध्यान सिंह, निम्मी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Stylyzr ने खोला उत्तराखंड मे अपना एक और स्टोर

Anup Dhoundiyal

राज्य में संचालित बाह्य सहायतित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएंः सीएम

Anup Dhoundiyal

यूनिफॉर्म सिविल कोड को सरकार संकल्पबद्धः धामी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment