Breaking उत्तराखण्ड

निमोनिया से होने वाली बच्चों की मौत पर चिंता जताई

विकासनगर। नगर पालिका के पंडित देवीदत्त टाउन हॉल में आयोजित सांस कार्यक्रम में वक्ताओं ने निमोनिया से होने वाली बच्चों की मौत पर चिंता जताई। वक्ताओं ने कहा कि निमोनिया से होने वाली लगभग आधी मौतें वायु प्रदूषण से जुड़ी हैं। इसमें इंडोर वायु प्रदूषण भी मुख्य कारक है। भारत सरकार की ओर से शुरू किए गए सांस कार्यक्रम का नगर पालिका के पंडित देवीदत्त टाउन हॉल में विधायक मुन्ना चौहान ने शुभारंभ किया। विधायक ने बताया कि 5 वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु के कारणों में से निमोनिया एक प्रमुख कारण है। हजारों बच्चे प्रतिवर्ष निमोनिया से संक्रमित हो जाते हैं। पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में निमोनिया के कारण होने वाली मृत्यु अन्य संक्रामक रोगों से होने वाली मृत्यु की तुलना में काफी अधिक है। निमोनिया से होने वाली शिशु मृत्यु दर पर रोक लगाना इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि सांस कार्यक्रम का पछुवादून में प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करें। सीएमएस डा. विजय सिंह ने बताया कि निमोनिया फेफड़ों में होने वाला संक्रमण है। निमोनिया से होने वाली लगभग आधी मौतें वायु प्रदूषण से जुड़ी हैं, इसमें इंडोर वायु प्रदूषण भी मुख्य कारक है। उन्होंने बच्चों में निमोनिया का आकलन, वर्गीकरण एवं प्रबंधन के लिए प्रोटोकॉल, 2 माह से 59 माह तक के बच्चों में निमोनिया प्रबंधन, निमोनिया प्रबंधन संबंधित उपकरणों का उपयोग एवं तीव्र श्वसन संक्रमण के लिए दवा की खुराक विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं द्वारा जनता को दी जाने वाली सेवाओं और उनके सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं से भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सीधा संवाद किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शांति जुवांठा, ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, डा. नरेंद्र चौहान, डा. मंजू राणा, डा. अमित अग्रवाल, डा. टीएस डुंगरियाल, डा. अमित कटियार, डा. हिमाद्री रौंकली पांगती आदि मौजूद रहे।

Related posts

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले के खिलाफ यूकेडी का प्रदर्शन, दिया ज्ञापन 

Anup Dhoundiyal

मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में राज्य में उद्यम स्थापित करने के लिये विभिन्न विभागों की बैठक की

Anup Dhoundiyal

सीएम ने उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की स्मारिका ‘‘प्रयास’’ का किया विमोचन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment