Breaking उत्तराखण्ड

स्वर्ण पदक विजेता मानसी नेगी और एथलीट सूरज पंवार ने सीएम से की भेंट

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चौंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वाक में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी और एथलीट सूरज पंवार ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने दोनों एथिलीट को एक-एक लाख रूपये की धनराशि देने की घोषणा की। खेल विभाग की नियमावली के मानकों के अनुसार पदक जीतने पर जो धनराशि दी जाती है, इन दोंनों खिलाड़ियों को वह धनराशि भी दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट को आगामी खेलों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर उप क्रीडा अधिकारी एवं इन दोनों खिलाड़ियों के कोच अनूप बिष्ट एवं एथलीट मनीष बिष्ट मौजूद थे।

Related posts

बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे चोपता के ग्रामीण

Anup Dhoundiyal

बस का हुआ ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ के टला बड़ा हादसा

Anup Dhoundiyal

 हरिद्वार,विवादित भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन बसपा में हो सकते है शामिल,चैंपियन के बसपा में शामिल होने की चल रही है अटकलें,बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने चैंपियन को लेकर नही खोलें है अपने पत्ते,भाजपा द्वारा निष्काषित चैंपियन को लेकर गरमाई हुई है राजनीति

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment