Breaking उत्तराखण्ड

सोनिया गांधी के जन्मदिन पर दून अस्पताल के परिसर व आस पास बैठे लोगों में फल, जूस वितरित किए

देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा व नजमा खान द्वारा दून अस्पताल के परिसर व आस पास बैठे लोगों में फल, जूस, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा कि जन.जन की प्रिय और हम सब की प्रेरणास्रोत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर आज हम सबको बताना चाहते है कि श्रीमती सोनिया गांधी जी त्याग की मूर्ति है उन्होने जब केन्द्र में कांग्रेस की सत्ता तो उन्होने प्रधानमंत्री के पद को त्याग दिया था वह गरीब.शोषित की मसीहाए जन.जन की प्रिय और हम सब की प्रेरणास्रोत है, महिला सशक्तिकरण की बेजोड़ मिसाल है, हम सब लोग ईश्वर से उनकी दीर्घायु व स्वस्थ्य की प्रार्थना करते है। वहीं नजमा खान ने भी सोनिया गांधी जी की दीर्घायु व स्वस्थ्य की प्रार्थना की। इस अवसर पर बाला शर्मा, अनुराधा तिवारी, बबीता, हेमा पुरोहित, ड़ा जसविन्र सिंह गोगी, मनीष नगापाल, मोहन काला, अनिल नेगी, पूरन सिंह रावत सहित सैकड़ों लोगों ने सभी मरीजों को फल प्रदान करें।

Related posts

सीएम धामी ने 2464 ईडब्ल्यूएस आवासीय भवनों का किया शिलान्यास

Anup Dhoundiyal

पीडीएनए टीम ने देहरादून, टिहरी एवं उत्तरकाशी जनपदों का सर्वेक्षण पूर्ण किया

News Admin

उच्च शिक्षा के लम्बित मामलों का शीघ्र होगा निदानः डा. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment