देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गडुल, विकासखंड डोईवाला में बहुउद्देशीय शिविर/ई चौपाल में का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 58 शिकायते/समस्याएं प्राप्त हुई। शिविर के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बहुउद्देशीय शिविर में प्राप्त हुई समस्याओं को निस्तारण करते हुए संबंधित शिकायतकर्ता को सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर आयेाजित करने का प्रमुख उद्देश्य मौके पर ही जनमानस की समस्याओं का निराकरण करना है।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके विभाग से जो भी समस्याएं प्राप्त हो रही हैं जिनका मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका ऐसी शिकायतों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करते हुए आख्या जिलाधिकारी कार्यालय एवं मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को भी प्रेषित करें।
बहुदेशीय शिविर में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल , जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनल, खंड विकास अधिकारी जगत सिंह, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, पीएमजीएसवाई , स्वजल, लो.नि.वि, वन, सहित सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य नरदेव सिंह पुंडीर, मोहित राणा व ग्राम प्रधान धर्मपाल , सुधीर रतूड़ी, संजीव नेगी, अभिषेख सहित न्याय पंचायत के समस्त प्रधानगण उपस्थित रहे।