Breaking उत्तराखण्ड

मंडालयुक्त ने आरटीओ का लिया स्पष्टीकरण

-दफ्तर के बाहर शराब की बोतल व गन्दगी पाई जाने पर दुकानदार का किया चालान, गिरफ्तार
-बिना लाइसेंस के चल रहे सीएससी सेंटर को किया सील

हल्द्वानी। हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अचानक आरटीओ दफ्तर में छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया। कमिश्नर दीपक रावत को औचक निरीक्षण में दफ्तर में कई सारी अनियमितताएं मिली हैं।
कमिश्नर ने आरटीओ दफ्तर के बाहर शराब की बोतलें (विभिन्न ब्रांड के 29 निप्स)और गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की। शराब पाए जाने पर आबकारी विभाग ने धारा 21ध्60 का अंतर्गत कार्यवाही की गई व एक को गिरफ्तार किया गया।  इसके साथ ही आरटीओ कार्यालय के बाहर दुकानों में भी छापेमारी की। कमिश्नर की छापेमारी देख मौके से आरटीओ के बाहर बैठने वाले दलाल फरार हो गए। इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी के मौजूद न होने पर नाराजगी जताते हुए आरटीओ का स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा आरटीओ के बाहर  बिना लाइसेंस के चल रहा एक कॉमन सर्विस सेंटर( संचालक गौरव चावला) व  अनियमितताएं पाए जाने पर सील किया गया है।
इस दौरान कमिश्नर ने लाइसेंस बनवाने आए लोगों से बातचीत की और पूरी जानकारी ली। छापेमारी में आरटीओ परिसर के बाहर फास्ट फूड की दुकान शिवालिक रेस्टोरेंट में शराब की बोतलें भी मिली । जिनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए चालान किया है। कमिश्नर ने आरटीओ परिसर में गंदगी देखने के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन के अधिकारियों को भी ऐसे दफ्तरों में लगातार औचक निरीक्षण करना चाहिए जो जनता से जुड़े हुए हो। कमिश्नर ने अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली पर सुधार लाने के निर्देश दिए है। आरटीओ कार्यालय में कार्यप्रणाली सुधारने, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की नसीहत भी दी। परिसर में लंबे समय से खड़ी गाड़ियों की समय से नीलामी करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विमल कुमार पांडेय, नन्दकिशोर, तहसीलदार संजय सिंह सहित कार्यालय के कार्मिक उपस्थित थे।

Related posts

उत्तराखंड में सेब उत्पादन की अपार संभावनाएंः डा. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

DG सूचना बंशीधर तिवारी ने कार्यभार ग्रहण किया, मीडिया के साथ बेहतर समन्वय व नवीन तकनीक के उपयोग पर दिया जोर

Anup Dhoundiyal

पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की रोज-रोज बढ़ाई जा रही कीमतों की मार से जनता त्रस्तः प्रीतम सिंह

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment