टिहरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय में डाईजर चैक से कलेक्ट्रेट परिसर नई टिहरी तक विभिन्न आयु वर्ग में क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया। युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आज प्रातः 10 बजे जनपद मुख्यालय में डाईजर चैक से कलेक्ट्रेट परिसर नई टिहरी तक बालिका वर्ग, जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग तथा अधिकारी, कर्मचारी वर्ग की क्रास कन्ट्री रेस आयोजित की गई। क्रास कन्ट्री दौड़ में बालिका वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी से बबीता नेगी प्रथम, जी.जी.आई.सी. बौराड़ी से आईशा द्वितीय तथा के.वी. नई टिहरी से मानसी भण्डारी तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में प्रा.इ.का. बौराड़ी से महेश मिश्रवाण प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी से अजीत शाह द्वितीय तथा रा.प्रा.इ.का. बौराड़ी से कपिल सिंह तृतीय स्थान पर रहे। वहीं अधिकारीध्कर्मचारी वर्ग में पीआरडी कार्यालय के विनोद कुमार प्रथम, शिक्षक के.वी. स्कूल के उपेन्द्र द्वितीय तथा सूचना विभाग के धीरेश सकलानी तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य अधिकारीध्कर्मचारी, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
previous post