Breaking उत्तराखण्ड

अगले चार दिनों तक मौसम खुश्क रहने का अनुमान

देहरादून। उत्तराखण्ड में अगले चार दिनों तक मौसम खुश्क रहने का अनुमान है। मैदानी जिलों हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चार फरवरी तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम खुश्क रहने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के चलते फिलहाल बारिश, बर्फबारी और ठंड से राहत मिलेगी। राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम खुश्क रहेगा। वहीं, हरिद्वार में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश हुई। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली। इससे तापमान में जबरदस्त गिरावट आई और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा।

Related posts

दुराचार का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा  

Anup Dhoundiyal

बिना अनुमति के टावर लगे पाए जाने पर सीलिंग की कार्यवाही सहित होगी एफआईआरः डीएम

Anup Dhoundiyal

आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने दिया इस्तीफा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment