Breaking उत्तराखण्ड

नकल कानून लाने पर गढ़वाल और कुमांयू में सीएम का आभार रैली निकालेगी भाजपाः महेंद्र भट्ट

देहरादून। भाजपा नकल कानून बनाने और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए फ्री कोचिंग व अन्य योजनाओं को लेकर सीएम धामी का आभार प्रकट करने हेतु गढ़वाल-कुमायूँ में दो विशाल युवा आभार रैली निकलेगी। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने  कहा कि इस विषय पर युवा मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर लगातार जारी धन्यवाद रैलियों के क्रम को आगे बढ़ाते हुए हल्द्वानी व श्रीनगर में ये दोनों कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
प्रदेश मुख्यालय में अनौपचारिक वार्ता में श्री भट्ट ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए देश का सबसे कठोरतम प्रतियोगी परीक्षा नकल निरोधक कानून आने के बाद राज्य के युवाओं में उत्साह और खुशी का माहौल है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री उत्थान योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर एवं लगनशील छात्रों को आई.ए.एस., आई.पी.एस., पी.सी.एस., एन.डी.ए, सी.डी.एस., मेडिकल एवं इंजीनियरिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में दी जाने वाली मुफ्त कोचिंग एवं ऑनलाइन स्टडी मटेरियल, परीक्षा से सम्बन्धित पाठ्यक्रम, प्रश्नबैंक आदि सुविधाए  उनके लिए बेहद मददगार साबित होगी । सरकार के इन ऐतिहासिक कदमों का स्वागत करते हुए युवा सीएम पुष्कर धामी का धन्यवाद करने के लिए भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदेश के सभी मंडलों में आभार रैली निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा इसी क्रम में पहले आगामी 1 मार्च को हल्द्वानी में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 18 से 35 वर्ष के युवाओं की 10 हजार से अधिक संख्या वाला कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी तरह कानून को सदन से स्वीकृति मिलने के बाद सम्भवता 13 मार्च को श्रीनगर में सीएम धामी की उपस्थिति में विशाल आभार रैली निकाली जाएगी। भट्ट ने नकल कानून को लेकर कांग्रेस द्वारा फैलाये भ्रम पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियां इस कानून को 10वी व 12 वी की परीक्षा से जोड़ते हुए झूठ फैला रही हैं। लिहाजा ये आभार रैलियां जनता के मध्य इस कानून को लेकर सही जानकारी देने में भी मददगार साबित हो रही है।

Related posts

महाराज ने लोरमी की जनसभा में भरी चुनावी हुंकार  

Anup Dhoundiyal

खुलासाः प्रेमी ही निकला गुमशुदा युवती का हत्यारा

Anup Dhoundiyal

मसूरी में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment