रूद्रप्रयाग। निर्माणाधीन सुरंग के अंदर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने मिक्सर चालक को रौंद दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने कार्यदायी कंपनी मेघा और रेलवे विकास निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने के साथ ही बदरीनाथ हाईवे पर जाम लगा दिया। परिजनों की तहरीर पर कंपनी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गेज ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत जवाड़ी बाईपास पर निर्माणाधीन सुरंग के अंदर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने मिक्सर चालक को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की वजह सुरंग में लाइट की व्यवस्था न होना भी माना जा रहा है।
घटना से आक्रोशित लोगों ने कार्यदायी कंपनी मेघा और रेलवे विकास निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने के साथ ही बदरीनाथ हाईवे पर जाम लगा दिया। देर शाम परिजनों की तहरीर पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ गैरइरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होने व उचित मुआवजे के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शव उठाया। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे टनल पर जवाड़ी बाईपास से करीब 100 अंदर शार्टकिट के लिए मिक्सर मशीन में काम चल रहा था। इसी दौरान मिक्सर वाहन चालक सुनील गोस्वामी अचानक तेज पानी की धार में अनियंत्रित होकर गिर गया तभी सुरंग से दूसरी ओर से आ रहे डंपर ने उसे रौंद दिया। आसपास अन्य मजदूर एकत्र हुए लेकिन तब तक सुनील दम तोड़ चुका था। सुरंग में लाइट न होना भी घटना की वजह बताई जा रही है।
अन्य मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन के साथ ही पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। लगभग एक बजे स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन मौके पर कंपनी के सक्षम अधिकारी मौके पर न पाकर उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अधिकारियों को फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इससे नाराज लोगों ने दोपहर करीब दो बजे रैंतोली में बदरीनाथ हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ प्रबोध कुमार घिल्डियाल के नेतृत्व में कोतवाल प्रभारी निरीक्षक जयपाल नेगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई और उचित मुआवजा मिलने के बाद ही शव उठाने की चेतावनी दी। इस दौरान लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। विधायक भरत सिंह चैधरी और एडीएम दीपेंद्र नेगी भी मौके पर पहुंचे और कंपनी महानिदेशक एचएन सिंह को वार्ता के लिए बुलाया। कंपनी महानिदेशक के पहुंचने पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। विधायक ने बताया कि वार्ता के दौरान ही परिजनों की तहरीर पर कंपनी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।