Breaking उत्तराखण्ड

बढ़ाए गए सर्किल रेट कम करने को मोर्चा ने मुख्यमंत्री से की गुजारिश

-मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को वार्ता के लिए किया तलब

देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर हाल ही में बढ़ाए गए जमीनों के सर्किल रेट कम करने पर पुनर्विचार करने हेतु ज्ञापन सौंपा। श्री धामी ने मुख्य सचिव को वार्ता हेतु तलब किया।
नेगी ने कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने का काम किया गया है, जोकि अपने आप में किसी भी दृष्टिकोण से तार्किक नहीं है द्य सरकार का मानना है कि सर्किल रेट बढ़ाने से राजस्व में वृद्धि होगी, लेकिन तकनीकी कारणों व अन्य कारणों के चलते राजस्व बढ़ने के बजाय घटेगा द्य इसके साथ-साथ आमजन पर भी बहुत बड़ा असर पड़ेगा। नेगी ने कहा कि इस भयंकर महंगाई के दौर में आम आदमी बड़ी मुश्किल से थोड़ी- बहुत पूंजी जमा कर जमीन, मकान खरीदता है, लेकिन स्टांप ड्यूटी वगैरह बढ़ने के कारण उसकी लागत काफी बढ़ जाती है, जोकि उसके लिए परेशानी का सबब बन जाता है। प्रतिनिधिमंडल में वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Related posts

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शुरू की शीतकालीन चारधाम यात्रा

Anup Dhoundiyal

सीएम ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण किया

Anup Dhoundiyal

पुलिस उपाधीक्षक निहारिका एवं महिला आरक्षी डॉली को किया सम्मानित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment