Breaking उत्तराखण्ड

अंतर सचिवालय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

देहरादून। अंतर सचिवालय टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें संस्करण का शुभारंभ आज महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। आज का पहला मैच सचिवालय हरिकेन एवं सचिवालय ए के बीच खेला गया जिसमें सचिवालय हरिकेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए आशीष रावत ने 33,अनुज चमोली ने 31 और सुनील मेंदोला ने 26 रनों का योगदान दिया। सचिवालय ए की ओर से गेंदबाजी में हरीश सैनी ने तीन, सागर कुमार ने तीन, रंजन एवं तुलसी ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय ए की टीम ने 17.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सागर कुमार ने 55, टी. एच. खान ने 33 और हरीश सैनी ने नाबाद 33 रन बनाए। गेंदबाजी में सुनील मेंदोला ,अनुज चमोली और मुकेश रावत ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस तरह सचिवालय ए ने मैच 7 विकेट से जीत लिया। सागर कुमार को मैन ऑफ द मैच और अनुज चमोली को फाइटर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
दूसरा मैच सचिवालय वारियर और सचिवालय डेंजरस के बीच खेला गया। जिसमें सचिवालय वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। सौरभ उनियाल ने 35 ,राजीव सक्सेना ने 26 और अजीत ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में वीरेंद्र रावत ने चार, उमराव गुसाई ने दो और अमित, सतवीर ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य  का पीछा करने उतरी सचिवालय डेंजरस की टीम 20 ओवर मे 130 रनों पर सिमट गई। सतवीर ने 28 और अशोक ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी में प्रमोद नेगी ने 04,अजीत शर्मा और पवन अस्वाल ने दो-दो विकेट लिए। इस तरह सचिवालय वॉरियर्स ने यह मैच 33 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच प्रमोद नेगी को और फाइटर ऑफ द मैच वीरेंद्र सिंह को दिया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कविंद्र सिंह (आरजे काव्या), उत्तराँचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ,महामंत्री विकास गुसाईं, मनोज जयाड़ा, सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी, एन.एम.ओ.पी.एस के अध्यक्ष जीतमणि पैनुली, डिपार्टमेंटल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जोशी, डी पी एल कमिश्नर अनिल नेगी मौजूद रहे। क्लब के अध्यक्ष अनिल जोशी जी द्वारा सभी खिलाड़ियों व अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष टी.एच.खान सहित पूरी कार्यकारिणी उपस्थित रही।

Related posts

पंचायत चुनावों में गरीब सवर्णों को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर मोर्चा ने किया प्रदर्शन

Anup Dhoundiyal

एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, मसूरी, विकासनगर और देहरादून क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग व निर्माण पर बुलडोज़र, कई साइटें सील और ध्वस्त

News Admin

आबकारी विभाग ने अवैध शराब की कई भट्टियों को किया नष्ट

News Admin

Leave a Comment