उत्तराखण्ड

आबकारी विभाग ने अवैध शराब की कई भट्टियों को किया नष्ट

खटीमा। सीमांत क्षेत्र खटीमा के गिद्धौर इलाके में आबकारी विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दस हजार लीटर लहन के साथ पच्चीस शराब की अवैध भट्टियों को भी नष्ट किया गया। मौके पर पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम मामले के खुलासे के लिए सक्रिय हो गयी। सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने गिद्धौर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की।

.वहीं, आबकारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया है। जिसमें आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रखा जाएगा, साथ ही अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

टीएचडीसी ने दूसरी यूनिट को सफलतापूर्वक बाक्‍सड अप करके विशेष उपलब्धि हासिल की

Anup Dhoundiyal

आकाश इंस्टीटयूट ने कोरोना के दौरान कर्मचारियों की सहायता के लिए शुरु की कई सुविधाएं

Anup Dhoundiyal

करोड़ों की लागत से बना पुल का हिस्सा ढहा, आवाजाही प्रभावित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment