उत्तराखण्ड

हल्द्वानी मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस

हल्द्धानी। शुक्रवार सुबह भीमताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर कई वाहनों के आपस में टकराने से हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, क्वराली के पास अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

तभी बस से ट्रक, कार और एक बाइक सवार टकरा गए। गनीमत रही कि बस के पलटने के बाद भी बस में सवार 12 लोग सहकुशल बच गए। बस भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि मोड पर बस के सामने अचानक एक वाहन आ गया।

उसे बचाने के चक्कर में बस पलट गई और दूसरी तरफ से आ रहा ट्रक भी ब्रेक लगाते समय एक कार से टकरा गया। ट्रक पहाड़ी की ओर टकराया तो एक बाइकसवार भी ट्रक के नीचे आ गया। गनीमत रही कि वह छिटककर दूसरी तरफ गिर गया। सभी लोग सुरक्षित हैं। वहीं, हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम भी लग गया हे। पुलिस क्रेन की मदद से जाम खुलाने में जुटी हुई है।

Related posts

कोरोना से 10 पुलिस संक्रमितजवानों की गई जान, एक साल में 3199 हुए 

Anup Dhoundiyal

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लॉन्च किया ’गो फर्स्ट’ के देहरादून से मुंबई और दिल्ली की सीधी उड़ानें

Anup Dhoundiyal

शत-प्रतिशत आयुषमान कार्ड बनाने को कार्ययोजना तैयार करें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment