Breaking उत्तराखण्ड

केन्द्रीय मंत्री ने दिए चारधाम यात्रा व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश

देहरादून। केंद्रीय सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित बीआरओ हेडक्वार्टर पहुंचे। देश की सीमाओं से लगी सड़कों की स्थिति को लेकर आज भारत सरकार में सड़क, परिवहन एवं  राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने नार्थ ईस्ट के अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़कों की स्थिति पर समीक्षा की। साथ ही उत्तराखंड में आगामी चार धाम यात्रा को लेकर भी अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश में डीजीपी अशोक कुमार ने एम्स ऋषिकेश में देहरादून, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल के पुलिस अधिकारियों के ली बैठक। डीजीपी ने कहा कि चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा और वीकेंड के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाहरी वाहनों के लिए वनवे यातायात किया जाएगा।
बाहरी राज्यों के वाहन नेपाली फार्म से भानियावाला वाया रानीपोखरी होकर नटराज से भद्रकाली की ओर जाएंगे। वापसी में गरुड़चट्टी से बाघखाला होते हुए पशु बोलो बैराज तक भेजे जाएंगे। हरिद्वार से चीला बैराज पर बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक होगी। यातायात प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी, उप नोडल अधिकारी और यातायात निरीक्षक और 100 पीआरडी जवानों की तैनाती की जाएगी।

Related posts

बागेश्वर में रिकार्ड मतों की जीत के साथ जनता देगी चंदन राम दास को श्रद्धांजलिः भट्ट

Anup Dhoundiyal

तुष्टिकरण के लिए पवित्र मंत्रों का गलत उच्चारण अस्वीकार्य, ठेस पहुंचाते रहे हंै रावतः चौहान

Anup Dhoundiyal

राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक लंबे समय से न होने पर सीएम ने नाराजगी जताई

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment