Breaking उत्तराखण्ड

श्रमिकों के बिना समाज नहीं कर सकता तरक्कीः अतुल

विकासनगर। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर पछवादून विकास मंच द्वारा पुरूष व महिला श्रमिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक ढकरानी हरबर्टपुर के सीनियर मैनेजर वीरेंद्र सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच संयोजक अतुल शर्मा ने कहा कि देश के निर्माण में श्रमिकों का अतुल्य योगदान को हम कदापि नहीं भूल सकते, अपने जीवन को दांव पर लगाकर अपनी रोजी-रोटी के निर्वहन के साथ कार्य को आगे बढ़ाते हुए देश के विकास कार्य में लगे हुए सभी श्रमिक हम सबके लिए महत्वपूर्ण हैं वे सब समाज का अभिन्न अंग है इनके बिना समाज कतई तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कहा किसी भी समाज देश संस्था और उद्योगों में मजदूर कामगारों और मेहनतकश ओके एम भूमिका होती है उनकी बड़ी संख्या इसकी कामयाबी के लिए जुटी होती है।
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मजदूरों के आंदोलन के संघर्षों और उनके बलिदानों को भी याद दिलाता है। इस अवसर पर विकास मंच के अमित सिंघल, परवेज खान, सुनील तोमर, आमोद शर्मा, मुकेश राज, मतलू भजन, गुलबहार, ममता, संजना, अरविंद, जावेद आदि उपस्थित थे।

Related posts

महंगी बिजली से आक्रोशित मोर्चा दहाड़ा राजभवन के खिलाफ  

Anup Dhoundiyal

सूबे में 17 सितम्बर से शुरू होगा ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’

Anup Dhoundiyal

पुलिस की पिटाई के बाद युवक की मौत, परिजनोें ने किया हंगामा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment