Breaking उत्तराखण्ड

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीजीपी पहुंचे केदारनाथ

रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्उ के पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार रुद्रप्रयाग के अपने 2 दिवसीय भ्रमण के दूसरे दिन मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होने इस दौरान केदारनाथ मन्दिर परिसर में धाम में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और धाम में तैनात पुलिस बल की बैठक ली गयी।
इस दौरान उन्होने पुलिस बल के साथ संवाद स्थापित कर उनकी आवासीय व खाने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गयी। धाम में नियुक्त पुलिस बल हेतु व्यवस्थायें दुरुस्त हैं, फिर भी पुलिस कार्मिकों को उच्च कैलोरी युक्त खाघ पदार्थ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया कि मन्दिर से सम्बन्धित ड्यूटियों को सेक्टर में विभाजित कर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती करायें। किसी प्रकार की वीआईपी ड्यूटी इत्यादि होने पर रुटीन की ड्यूटियां प्रभावित न होने पायें।
इस दौरान उनके द्वारा यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से भी संवाद स्थापित कर उनके अनुभव जाने। उनके द्वारा केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की गयी है कि वे मौसम पूर्वानुमान देखकर ही अपनी यात्रा करें। जिन लोगों को हृदय रोगों की समस्या, बीपी की समस्या है, उनको अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, वे इनसे सम्बन्धित नापने के उपकरण, जरूरी दवाईयां लेकर चलें। उन्होने अपील की कि उत्तराखण्ड पुलिस आपकी सुगम यात्रा कराने हेतु प्रतिबद्ध है, फिर भी आपके स्तर से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यहां की ऊंचाई काफी है, ऑक्सीजन की समस्या हो सकती है, मौसम परिवर्तन की जानकारी जरूर रखें। इस अवसर पर केदारनाथ धाम में पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ यात्रा विवेक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत, चैकी प्रभारी केदारनाथ सहित निरीक्षक गण व धाम में तैनात पुलिस बल मौजूद रहा।

Related posts

हरिद्वार के शहरी क्षेत्रों में पहुंची संकल्प यात्रा

Anup Dhoundiyal

राज्य सरकार सत्ता के नशे में चूर, केन्द्र सरकार कर रही युवाओं की उम्मीदों का दमनः जोत सिंह बिष्ट

Anup Dhoundiyal

हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद सी डी एस जनरल विपिन रावत और अन्य साथियों की स्मृति में धाद ने स्मृतिवन में पौधा रोपित किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment