Breaking उत्तराखण्ड

अंकित हत्याकांडः माही की नौकरानी व नौकर बंगाल से गिरफ्तार

हल्द्वानी। कारोबारी अंकित हत्याकांड में अब माही के नौकर और नौकरानी को पुलिस ने परिश्चम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल देर रात तक हल्द्वानी पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले मास्टर माइंड माही उर्फ डौली उसका प्रेमी दीपू कांडपाल और सपेरा रामनाथ सलाखों के पीछे पहुंच चुके है। अब पुलिस ने नौकरानी उषा और उसके पति रामअवतार को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों आरोपियों को बंगाल की स्थानीय कोर्ट में पेशकर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड कर लिया है। इनके रात हल्द्वानी पहुंचने की संभावना है। आपको बता दें कि कारोबारी अंकित हत्याकांड में पांच लोग शामिल थे। जिसमें से अभी तक तीन लोग जेल जा चुके है जबकि अब फरार दोनों लोगों को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को बंगाल पहुंचकर मालदा में रतुवा थानाक्षेत्र के हरिपुर गोपी गांव से नौकरानी ऊषा देवी व उसके पति राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों माने तो 18 जुलाई को उषा और उसका पति बंगाल पहुंच गये थे। यहां पहुंचकर उसने हत्याकांड का जिक्र नहीं किया वह अपनी भांजी के यहा रूकी थी। नैनीताल पुलिस ने घर में दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया। परिजन कुछ समझते की पुलिस को देखकर सहम गये। सूत्रों की मानें तो नौकरानी उषा ने कई राज खोले है। वह नौकरानी नहीं बल्कि मालकिन की तरह माही के घर पर रहती थी। उसके बच्चे भी वहीं रहते थे। पुलिस ने दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेशकर ट्रांजिट रिमांड ली है। अब दोनों आरोपियों को हल्द्वानी लाया जा रहा है
/

Related posts

आयुष्मान में नौ लाख से अधिक मरीजों का हो चुका है मुफ्त उपचारः डा धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

लाखों की चोरी में नौकर गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को हिमालय दिवस की शुभकामनाएं दी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment