Breaking उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड के चार जिलों में करोड़ों की धोखाधड़ी की आरोपी महिला गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने देहरादून सहित चमोली, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देने वाली आरोपित महिला को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। महिला के खिलाफ चारों जिलों में धोखाधड़ी के 10 मुकदमे दर्ज है। इसके अलावा महिला के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा भी चल रहा है।एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि महिला मोनिका कपूर निवासी पंजाबी बाग प्रगति अपार्टमेंट दिल्ली जोकि जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड नामक कंपनी की निदेशक थी। कंपनी का मुख्यालय राठी बिल्डिंग दिल्ली में था।
आरोपित महिला ने अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर कंपनी बनाई और वर्ष 2015 से उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग जिलों के विभिन्न तहसीलों में शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को कंपनी में कंपनी का प्रचार करने व अन्य युवकों को जोड़ने व उनसे निवेश करने के लिए प्रेरित किया।
महिला ने कई लोगों से खाते खुलवाए और उसमें करोड़ों की धनराशि जमा करवाई । महिला पर 61 हजार रुपये इनाम था जोकि दो वर्ष से फरार चल रही थी।

Related posts

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी उपनल कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी रहेगी

Anup Dhoundiyal

अभिनव थापर की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार को 3 हफ्ते में जवाब दाखिल करने के दिए आदेश

Anup Dhoundiyal

सीएम धामी ने सचिवालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment