Breaking उत्तराखण्ड

तहसील डोईवाला अन्तर्गत टोंगियो गांव को राजस्व ग्राम बनाये जाने के सम्बन्ध में डीएम ने ली बैठक

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में तहसील डोईवाला अन्तर्गत टोंगियो ग्राम को राजस्व ग्राम बनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने विकासखण्ड खण्ड डोईवाला के टोंगिया ग्राम को राजस्व ग्राम बनाये जाने हेतु गठित उपखण्ड स्तरीय समिति को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा राजस्व विभाग की टीमों का गांव में सर्वे कर रिपोर्ट समिति के सम्मुख रखने के निर्देश दिए। तहसील डोईवाला अन्तर्गत टोंगियों गावं/ग्राम सत्तीवाला, दलीपनगर, बालक्वारी एवं चांडी को राजस्व ग्राम बनाये जाने के सम्बन्ध में उप खण्ड स्तरीय वनाधिकार समिति तहसील डोईवाला की ओर से प्रस्ताव दिया गया है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं समिति क सदस्यों को समन्वय करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिंह, सहायक समाज कल्याण अधिकारी डोईवाला महेश प्रताप सिंह, जिला पचांयत सदस्य मंगरोली/समिति के सदस्य गीताराम तोमर, जिला पंचायत सदस्य उदपाल्टा, बबीता चौहान, जिला पंचायत सदस्य अस्थल बीर सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

Related posts

अवैध वसूली में नपे परिवहन विभाग के 14 अफसर और कर्मचारी

Anup Dhoundiyal

त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के साढ़े तीन वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों वालेः भगत

Anup Dhoundiyal

आम जनता भाजपा के कुशासन से आजिज आ चुकीः नवीन जोशी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment