News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

आम जनता भाजपा के कुशासन से आजिज आ चुकीः नवीन जोशी

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत माता बाग व लक्खीबाग में जनसम्पर्क कर आगामी निकाय चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि आसमान छूती मंहगाई, बढती बेरोजगारी एवं मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कंाग्रेस नेता राहुल गांधी जी लगातार संघर्ष करने का काम कर रहे है और सड़क से लेकर ससंद तक देश की महत्वपूर्ण समस्याओं को लगतार उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता भाजपा के कुशासन से आजिज आ चुकी है।
जोशी ने उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार का जिक्र करते हुए कहा उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता हत्याकाण्ड मानवता के लिए शर्मसार करने वाला तथा देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटना है जिसके लिए दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए जो कि इस प्रकार के अपराध करने वालों के लिए एक नजीर साबित हो। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। भाजपा नेता के रिजार्ट में राज्य की बेटी अंकिता भण्डारी के साथ हुई जघन्य अपराध की घटना के उपरान्त जिस प्रकार रातोंरात सबूत नष्ट करने का काम किया गया उससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार में अपराधियों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रिसॉर्ट पर बुल्डोजर फिराने के आदेशों से इनकार किया गया तथा भाजपा सरकार सबूत नष्ट करने के बाद अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य आपराधिक घटना में शामिल सभी लोगों के नामों का खुलासा होना चाहिए जिसके लिए कांग्रेस पार्टी इस जघन्य हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराने की मांग करती है। सीबीआई जॉच ना होने के कारण आजतक अंकिता को न्याय नही मिल पाया है। आंखिर सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि भाजपा सीबीआई जॉच कराने से क्यों डर रही है?
जोशी ने कहा कि स्मार्ट सीटी के नाम पर जिस तरह से भाजपा सरकार ने जनता का पैसा बरवाद किया है वह सब आपके सामने है। सड़क के बीचोेें बीच बर्षात के कारण ऐसा महसूस हो रहा है जैसे नदी बह रही है। पानी निकासी का नही हो पा रही है लोगों के घरांे में पानी घुस रहा है और रात काटनी दुभर हो रही है। उन्होंने कहा विगत 8 वर्षो से भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए नये-नये हथकण्डे अपनाकर जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा अब समय आ गया है भाजपा को सबक सिखाने का। इस अवसर पर अतिक चॉद मोहम्मद, आशीष नौटियाल, अनिल नेगी, गिरिरा हिन्दवाण आदि उपस्थित रहे।

Related posts

हरक की दिल्ली दौड़ से गरमाया सियासी माहौल

Anup Dhoundiyal

पिथौरागढ़ और चमोली में बादल फटा, एक की मौत

Anup Dhoundiyal

पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में रजत व कांस्य पदक विजेता गरिमा को स्पीकर ने किया सम्मानित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment