Breaking उत्तराखण्ड

गैस सिलेंडर के दामों मे भारी छूट मोदी का बहनों को रक्षा बंधन का तोहफाः भट्ट

देहरादून। भाजपा ने उज्ज्वला गैस कनेक्शन पर 200 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी की वर्तमान घोषणा के साथ कुल 400 रुपए की छूट मिलने पर खुशी जताते हुए, इसे पीएम मोदी का मातृ शक्ति के लिए रक्षा बंधन का अमूल्य तोहफा बताया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जारी बयान में अंत्योदय परिवारों के चूल्हे की चिंता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही उन्होंने कहा, आज उज्ज्वला योजना, राज्य के 19 लाख गरीब परिवारों को चूल्हे के धुंए से निजात दिलाने का काम कर रहीं है।
उस पर राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार साल में अंत्योदय परिवारों को 3 सिलेंडर फ्री रिफिलिंग की सुविधा देकर उन्हें राहत पहुंचा रही है। साथ ही पहले से ही दी जा रही प्रति सिलेंडर 200 रुपए की छूट के बाद अब मोदी सरकार की 200 रुपए अतिरिक्त सब्सिडी की घोषणा ने सभी जरूरतमंद परिवारों खासकर हमारी मातृ शक्ति के चेहरे पर बड़ी मुस्कान लाने का काम किया है । उन्होंने कहा, 30 अगस्त के बाद केंद्र की कुल 400 रुपए की सब्सिडी और राज्य की 3 फ्री सिलेंडर की मदद के बाद अब किसी गरीब परिवार को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मोदी ने सच्चे अभिभावक के दायित्व का निर्वहन करते हुए रक्षा बंधन जैसे पावन अवसर पर अपनी बहिनों को यह अप्रतिम तोहफा दिया है, जिससे देश की तरह प्रदेश में भी खुशी की लहर दौड़ रही है।

Related posts

गुजरात से आए यात्रियों का पहला जत्था चारधाम यात्रा के लिए रवाना

Anup Dhoundiyal

गंगोत्री नेशनल पार्क में नेलांग के पास हिम तेंदुए की मौत

Anup Dhoundiyal

15.1362 करोड़ की तीन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment