Breaking उत्तराखण्ड

सीएम ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

देहरादून/हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जगजीतपुर क्षेत्र में बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अगले साल में अस्पताल का प्रथम चरण पूरा होने का दावा किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से जहां मेडिकल के छात्रों को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा तो वहीं क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलेंगी। निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं। प्रदेश की जनता भाजपा को एक बार फिर भारी बहुमत से जीत दिलाने जा रही है। बाकी सब आगामी दस मार्च को पता चल जाएगा। सीएम ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने चुनाव में बेहतर काम किया है। चुनाव में हुआ मतदान इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सब जगह हम जीत रहे हैं। किसी तरह की पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी नहीं है। सीएम धामी ने कहा कि भाजपा का सभी जगह मेडिकल कॉलेज खोलने का संकल्प है। हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जल्द से जल्द इसका काम पूरा कर लिया जाएगा। यहां पढ़ने वाले मेडिकल के छात्रों के लिए यह कॉलेज एक मील का पत्थर साबित होगा। इसका लाभ इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा। अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हुआ है, लेकिन इसमें भी और तेजी लाने की जरूरत है। कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा गया है। अगस्त 2023 तक इस कॉलेज का प्रशासनिक भवन तैयार हो जाएगा एवं 2024 तक पूरा मेडिकल कॉलेज तैयार हो जाएगा।

Related posts

राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस के दायित्व बदले गए,

Anup Dhoundiyal

हाईकोर्ट ने महाराज के मामले मेें सरकार को भेजा नोटिस

Anup Dhoundiyal

जीएसडीपी का 2 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण सुविधा प्राप्त किए जाने के संबंध में सीएस ने ली बैठक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment