News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

डीआईटी में होगा चैथा देहरादून साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल

देहरादून। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद में महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत एवं डीआईटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जी. रघुराम ने संयुक्त रूप से चैथे देहरादून अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव-2023 के पोस्टर को लांच किया। इस अवसर पर प्रो. दुर्गेश पंत ने बताया कि 03 दिन तक चलने वाला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का यह महोत्सव उत्तर भारत का सबसे बड़ा महोत्सव है।  इस वर्ष इस महोत्सव का आयोजन उत्तर भारत के प्रमुख प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय डीआईटी विश्वविद्यालय में 27 से 29 अक्तूबर, 2023 में किया जाएगा। प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि देहरादून अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव अपने आप में एक तरह का अनूठा महोत्सव है। जिसकी शुरूआत 2020 में यूकोस्ट के संरक्षण और मार्गदर्शन में हुई थी। 03 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में 25 से भी अधिक इवेंट्स का आयोजन किया गया है। जिनमें ग्रीन एनर्जी कॉन्क्लेव, एग्रीकल्चर एंड टेक्नॉलोजी कान्क्लेव, रूरल एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअप कान्क्लेव, बॉयोकोन, फॉर्माकोन, हिमालयन एजुकेशन लीडर्स कान्क्लेव व टीचर्स ऑफ द ईयर, कांफ्रेंस ऑन साइंस, टेक्नॉलोजी एंड एग्रीकल्चर के अलावा छात्रों के लिए साइंस क्विज, मैथ क्विज, साइंस पोस्टर कॉम्पीटिशन, मीट द साइंटिस्ट, एयरोमॉडलिंग वर्कशॉप, इलैक्ट्रानिक सर्किट डेवलेपमेंट वर्कशॉप, मैजिक ऑफ मैथ, मैजिक ऑफ ऑप्टिकल साइंस, वर्कशॉप ऑन रोबोटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, अनमैन एयरो व्हीकल (यूएवी), ग्लोबल वार्मिंग एवं क्लाइमेट चेंज, साइंस फैशन शो व आफ्टर स्कूल कन्वेंशन आदि इवेंट्स शामिल है। इस अवसर पर साइंस एंड टेक्नॉलोजी की एक विशाल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें साइंस एंड टेक्नॉलोजी से जुड़े सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, स्टार्टअप्स, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी में कार्य कर रही कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में एक पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें साइंस, इंजीनियरिंग, टेक्नॉलोजी, कृषि, मेडिकल आदि विषयों के प्रकाशक भाग लेंगे। प्रदर्शनी में ही एक फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर डीआईटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जी. रघुराम ने कहा कि यह हर्ष और गौरव का विषय है कि इस वर्ष देहरादून साइंस एंड टेक्नॉलोजी फेस्टिवल का आयोजन डीआईटी विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है। डीआईटी विश्वविद्यालय की पूरी टीम इस आयोजन को सफल बनाने तथा देहरादून जिले के सभी स्कूलों के छात्रों को साइंस एंड टेक्नॉलोजी के विविध आयामों तथा साइंस एवं टेक्नॉलोजी में हो रहे रिसर्च एंड डेवलेपमेंट से रूबरू कराने का प्रयास करेगी।
देहरादून साइंस एंड टेक्नॉलोजी फेस्टिवल के समन्वयक एवं यूकोस्ट के संयुक्त निदेशक डा. डी.पी उनियाल ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का लोकप्रियकरण है। इस तरह के आयोजन के माध्यम में नई जैनेरेशन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना प्रमुख उद्देश्य है। पिछले तीन वर्षों में यह प्रयोग बहुत ही सफल रहा। इस वर्ष 150 से अधिक शिक्षण संस्थानों को इस फेस्टिवल के साथ सीधा जोड़ा जाएगा। इस वर्ष 50 हजार से अधिक छात्र एवं विज्ञान प्रेमी इस महोत्सव में भाग लेंगे। गौरतलब है कि देहरादून साइंस एंड टेक्नॉलोजी फेस्टिवल का आयोजन प्रतिवर्ष यूकोस्ट की फ्लैगशिप में अयोजित किया जा है जिसमें प्रमुख रूप से ओएनजीसी, भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सीएसआईआर, के अलावा यूसर्क, तथा राज्य सरकार के अधीन शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े सभी विभाग की संयुक्त रूप से सहभागिता रहती है।

Related posts

फ्लैशर लाइट्स के खिलाफ पुलिस का विशेष तलाशी अभियान

Anup Dhoundiyal

राजभवन में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी

Anup Dhoundiyal

साध्वी ऋतंभरा के षष्ठिपूर्ति महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment