News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को नगर क्षेत्रान्तर्गत कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य किये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर उनके द्वारा तत्काल एएचटीयू टीम को उक्त स्थानों की आकस्मिक चेकिंग कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने निर्देश दिए गए। उक्त आदेशों के क्रम में एएचटीयू देहरादून की टीम द्वारा चकराता रोड़ स्थित स्पा सेंटरांे की आकास्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग टीम को बिंदाल क्षेत्र स्थित क्राउन टावर में डिलाइट स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में एक कमरे में एक महिला व एक पुरूष अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त मिले, साथ ही तीन अन्य महिलायें भी उक्त स्पा सेंटर में मौजूद मिली, स्पा सेंटर की तलाशी में वहां से कई आपत्तिजनक चीजे प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से स्पा सेंटर की महिला मैनेजर तथा एक पुरुष को अनैतिक देह व्यापार अधि0 के तहत गिरफ्तार किया तथा तीन पीड़ित महिलाओ को रेस्क्यू किया गया।
पूछताछ में जानकारी प्रकाश में आई कि उक्त स्पा सेंटर का मालिक सहारनपुर निवासी मनोज कुमार महिलाओं को रुपयों का लालच देकर अपने स्पा सेंटर की आड़ में काफी समय से अनैतिक देह व्यापार का काम करा रहा है, इस काम के लिए उसके द्वारा एक महिला मैनेजर इरम को रखा गया था, जो आने वाले ग्राहकों को मसाज के साथ एक्सट्रा सर्विस के बारे में भी बताती थी तथा ग्राहकों से स्पा में रूम के 800 से 1000 रुपया लेती थे, इसके बाद ग्राहक की पसंद पर लड़की को रूम पर भेजा जाता था तथा ग्राहको से एक्स्ट्रा सर्विस के एवज में 2000 से 4000 रुपये तक लिए जाते थे। उक्त सारा लेन देन का काम मैनेजर इरम द्वारा देखा जाता था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में इरम उर्फ आंचल पुत्र शमशुद्दीन नि0 गांधी रोड देहरादून उम्र 26 वर्ष व मो0 अमीर पुत्र अब्दुल नि0 इनामुल्ला बिल्डिंग तहसील देहरादून उम्र 24 वर्ष शामिल हैं। वांछित अभियुक्त में मनोज कुमार पुत्र जगमल  नि0 सोरणा जिला सहारनपुर शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों से 41500 रुपये नगद, 07 पैकेट कंडोम, 02 मोबाइल फोन व विजिटर रजिस्टर शामिल है।

Related posts

मूल पदों पर वापस भेजे जायंगे प्रतिनियुक्ति पर तैनात अध्यापक

Anup Dhoundiyal

पर्वतीय खेती के लिए जलाशयों व झीलों का संवर्धन जरूरीः मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र

Anup Dhoundiyal

चमोली तपोवन आपदा में प्रभावित लोगो को उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी हर सभंव मदद करने को तैयार- संजय कुण्डलिया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment