News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

उत्तराखण्ड सरकार और जेएसडब्लयू नियो एनर्जी के मध्य 15 हजार करोड़ का एमओयू किया गयाd

देहरादून/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बुधवार को नई दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के रोड शो के अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार और जे एस डब्लयू नियो एनर्जी लिमिटेड के मध्य 15 हजार करोड़ का एमओयू किया गया। एमओयू के तहत अल्मोड़ा में 1500 मेगावाट के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में पंप स्टोरेज प्लांट, सीमेंट, स्पोर्ट, ट्रेनिंग सेंटर, पेयजल, कुमाऊ के  मंदिरों (मानसखंड मंदिर माला को ब्ैत् के तहत ) पुनरूर्द्धार व सौंदर्यकरण के क्षेत्र में सहयोग की अपेक्षा की। डव्न् के तहत जे०एस० डब्ल्यू एनर्जी 1500 मेगावाट क्षमता के अल्मोडा में 2 स्व-पहचान वाली पंप स्टोरेज परियोजनाएं स्थापित करने की योजना पर कार्य करेगी, जिसे अगले 5-6 वर्षों में विकसित किया जाएगा।  अल्मोडा के जोसकोटे गांव में साइट 1 में यह योजना निचला बांध जलाशय कोसी नदी से 8-10 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है तथा अल्मोड़ा के कुरचैन गांव में साइट 2 में  यह ऊपरी जलाशय कोसी नदी से 16 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है। इस योजना से एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति तथा कृषि के लिए सिचाई की सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही इस योजना से 1000 लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने राज्य में पी०एस०पी० के विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पंप स्टोरेज परियोजना नीति तैयार की है, जो डेवलपर्स को प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान करती है। एमओयू के दौरान सचिव डॉ मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पाण्डेय, एम डी सिडकुल रोहित मीणा तथा जे एस डब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के निदेशक ज्ञान बद्र कुमार मौजूद रहे।

Related posts

अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा टेंपो, दो बुजुर्गों की मौत

Anup Dhoundiyal

देहरादून में अत्याधुनिक हिमालयन कल्चरल सेंटर उद्धघाटन को तैयार

Anup Dhoundiyal

केदारनाथ आपदा की क्षतिपूर्ति को विशेष आर्थिक पैकेज मांग के लिए विभागों को तत्काल आंकलन प्रेषित करने के निर्देश दिए

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment