देहरादून। लायंस क्लब यमुना वैली द्वारा स्वछता अभियान चलाया गया। जिसमे एक बार फिर से शहीद स्मारक की सफाई की गयी।
जिसमें होशियार सिंह बुद्धुमल जैन बालिका इंटर कॉलेज के एनसीसी के 25 कैडेट्स के साथ अफसर रचना जी के द्वारा इस स्वछता अभियान में सम्पूर्ण सहयोग किया गया। जिसमे लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन यमन चैधरी के द्वारा सफाई के महत्वता को बताते हुए सफाई के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न की गयी। आज के कार्यक्रम के चेयर पर्सन लायन गगन दुआ जी के द्वारा होशियार सिंह बुद्धुमल जैन बालिका इंटर कॉलेज के ऍन0 सी0 सी0 के कैडेट्स को व कास टीम को इस कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद् दिया।
लायन डॉ० एन० पी० राणा व लायन उमाकांत अग्रवाल के द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित प्रत्येक जन में इसी तरह स्वछता के प्रति जागरूकता को बनाये रखने के लिए प्रोत्साहन दिया गया। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्य सेक्रेटरी एमजेएफ लायन अभिनव अग्रवाल, लायन संजय कौशिक, लायन संजय शर्मा, लायन अजय गोयल, लायन दिनेश जयसवाल, लायन डॉ ० ऍन पी० राणा, लायन गगन सेठी, लायन उमाकांत अग्रवाल, लायन कमल मित्तल जी व कास टीम के द्वारा सम्पूर्ण सहयोग किया गया। इस पुरे कार्यक्रम के दौरान सभी कैडेट्स व कास टीम के प्रत्येक सदस्य में इस कार्यक्रम के प्रति उत्साह साफ नजर आ रहा था। जिसके कारण ये कार्यक्रम इतनी सफलता पूर्वक पूर्ण हो सका। इस कार्यक्रम में जावेद रेहमान, शशि थापा, सागर, ध्यान सिंह, साहिल, निकिता, जानवी, अनामिका, आदर्श, अंजलि, नितिन, व उमेद सिंह भी शामिल थे। लायंस क्लब द्वारा इस स्वछता अभियान में सम्मिलित 25 एनसीसी कैडेट्स व अफसर रचना को सम्मानित किया गया।