News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

अभियंताओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने को मोर्चा ने दी शासन में दस्तक

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सचिव, ऊर्जा श्री आर मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात कर यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लि.) में अवर अभियंता (वि. एवं यां) के 129 पद तथा  जानपद के 5 पद रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को लेकर आग्रह किया, जिस पर श्री सुंदरम ने एमडी, यूपीसीएल को प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।                       नेगी ने कहा कि रिक्त चले आ रहे पदों में से कुछ पद पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने हैं तथा कुछ पदों पर चयन प्रक्रिया गतिमान है। शेष  पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने हैं। नेगी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से डिप्लोमाध् डिग्रीधारी युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा  पदोन्नति के इंतजार में बैठे कार्मिकों की भी मुराद पूरी होगी।

Related posts

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के 368 कार्मिकों की वर्षों पुरानी मुराद पूरी

Anup Dhoundiyal

बहुद्देशीय साधन सहकारी समितियों के कम्यूटरीकरण का शुभारम्भ किया

Anup Dhoundiyal

स्वयं सहायता समूह महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन का मजबूत आधारः सीएम

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment