News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

काठगोदाम हाफ मैराथन आयोजन, 400 धावकों ने किया प्रतिभाग

काठगोदाम/हल्द्वानी। काठगोदाम हाफ मैराथन का रविवार को आयोजन किया गया। मैराथन सुबह 6 बजे श्रीराम मैरिज हॉल गौलापार काठगोदाम सें  शुरु की गयी। इस संस्करण की थीम ड्रग दुरूपयोग के खिलाफ दौड़ें रखा गया था, जिसमें लगभग 400 पुरुष और महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने मैराथन के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर पीसी कुशवाहा, संस्थापक-थ्रिल जोन ने कहा एक अच्छे समाज के लिए सबका स्वस्थ शरीर होना जरूरी है। स्वस्थ मन, वचन एवं कर्म के लिए मनुष्य का निरोगी होना जरूरी है। मुझे खुशी है कि प्रतिभागियों ने काठगोदाम में आज आयोजित हुई काठगोदाम हाफ मैराथन 2023 में बाद चढ़ कर उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस वर्ष दून मानसून दौड़ की थीम ड्रग दुरूपयोग के खिलाफ दौड़ें रखा गया। जो कि  लोगों को जागरूक करेगी उन्हें अपने जीवन में कोई भी ड्रग नहीं लेनी चाहिए। और दूसरों को भी इस बात के लिए जागरूक करेंगे कि वे ड्रग का उपयोग न करें और स्वस्थ जीवन जियें। पूरे भारत में पिछले 8 वर्षों में थ्रिल जोन का यह 102वां आयोजन हो रहा है।

Related posts

बिदालना नदी पर नवंबर तक बनकर तैयार हो जायेगा पुल

Anup Dhoundiyal

ऐतिहासिक है नड्डा जी का उत्तराखंड आगमन: महाराज

Anup Dhoundiyal

भंटिड़ा रैली में भीड़ न जुट पाने का ठिकरा सुरक्षा चूक पर थोप रहेः सुरेंद्र कुमार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment