डोईवाला। ऋषिकेश लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बिदालना नदी पर नवम्बर तक आवागमन के लिए पुल बनकर तैयार हो जायेगा। उल्लेखनीय है कि रानीपोखरी के बिदालना नदी पर पुल न होने की वजह से, जहां लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, वही ऋषिकेश से रायपुर होते हुए देहरादून आने-जाने वाले व्यक्तियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब इस नदी पर पुल निर्माण का कार्य तेज गति के साथ चल रहा है।
ऋषिकेश लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता धीरेंद्र कुमार ने पुल निर्माण कार्य का जायजा लिया। वह पुल निर्माण कार्य से काफी हद तक संतुष्ट नजर आए। उन्होंने बताया कि पुल का लगभग 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। आगामी नवंबर माह तक यह पुल पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इस पुल के निर्माण होने से रानीपोखरी थानों भोगपुर के ग्रामीणों को आवाजाही में कोई परेशानी नही होगी। इसके साथ ही ऋषिकेश से रानीपोखरी रायपुर होते हुए देहरादून जाने वाले यात्रियों को भी इसका फायदा मिलेगा।