News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

महावीर जैन मंदिर के नाम से जाना जाएगा रेलवे बाजार चैराहा

हल्द्वानी। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में विवादित दुकानों की किरायेदारी नामांतरण, दुकान मरम्मत के लिए स्वीकृति देने के साथ ही तमाम प्रस्ताव पास किये गये। नगर निगम में मेयर जोगेंद्र रौतेला की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में निगम के नैनीताल रोड स्थित नगर आयुक्त आवास की भूमि को सीएनजी पंप लगाने के लिए 30 साल की लीज पर दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा निगम के नये क्षेत्रों के लिए करीब चार करोड़ रुपये से 25 नये वाहन खरीदने, शीशमहल के नवनिर्मित जनमिलन केंद्र का नाम स्व.हरीश चंद्र तिवारी के नाम रखने, रेलवे बाजार चैराहे का नाम परिवर्तित कर श्री 1008 भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर चैराहा रखने, तिकोनिया चैराहे पर बनी दुकानों से किरायेदारी वसूलने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। निगम से मिली जानकारी के अनुसार शेष पत्रावलियों पर कल गुरुवार को सुनवाई की जाएगी। बैठक में पार्षद धीरेंद्र रावत, राजेंद्र अग्रवाल, शाकिर हुसैन समेत तमाम कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।

Related posts

उत्‍तराखंड में छाए बादल एक हफ्ते तक प्री-मानसून बारिश की संभावना!

News Admin

कुम्हार हस्तकला को सीएम स्वरोजगार योजना में जोड़ा जाएः सीएम

Anup Dhoundiyal

अपर मुख्य सचिव ने की ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment