हल्द्वानी। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में विवादित दुकानों की किरायेदारी नामांतरण, दुकान मरम्मत के लिए स्वीकृति देने के साथ ही तमाम प्रस्ताव पास किये गये। नगर निगम में मेयर जोगेंद्र रौतेला की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में निगम के नैनीताल रोड स्थित नगर आयुक्त आवास की भूमि को सीएनजी पंप लगाने के लिए 30 साल की लीज पर दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा निगम के नये क्षेत्रों के लिए करीब चार करोड़ रुपये से 25 नये वाहन खरीदने, शीशमहल के नवनिर्मित जनमिलन केंद्र का नाम स्व.हरीश चंद्र तिवारी के नाम रखने, रेलवे बाजार चैराहे का नाम परिवर्तित कर श्री 1008 भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर चैराहा रखने, तिकोनिया चैराहे पर बनी दुकानों से किरायेदारी वसूलने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। निगम से मिली जानकारी के अनुसार शेष पत्रावलियों पर कल गुरुवार को सुनवाई की जाएगी। बैठक में पार्षद धीरेंद्र रावत, राजेंद्र अग्रवाल, शाकिर हुसैन समेत तमाम कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।
previous post