उत्तरप्रदेश

शिव मंदिर गुलजारी वाला में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

शामली। शहर के शिव मंदिर गुलजारी वाला में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद बुधवार को अखंड भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें शहर तथा आसपास क्षेत्रों से आये हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। मौके पर विभिन्न प्रांतों से आये महंतों ने भी भाग लिया।
शहर के कैराना रोड स्थित 850 वर्ष प्रचीन सिद्धपीठ मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद बुधवार को अखंड भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आचार्य पंडित प्रेमकिशोर कोठारी ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई, जिसके बाद अखंड विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में शहर तथा आसपास क्षेत्रों से आये हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। मौके पर विभिन्न प्रांतों से आये महंत सोहनगिरी महाराज, महंत प्रेमगिरी महाराज, मठाधीश महंत रमनगिरी महाराज, थानापति महंत तीर्थ गिरी महाराज सहित महंतों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर थानापति शैलेन्द्र गिरी महाराज, सतेन्द्र गिरी महाराज, रामेश्वर गिरी महाराज, विष्णु गिरी महाराज, भगवान गिरी महाराज, कुलदीप काम्बोज, मुनेश प्रधान, विशाल तायल, ओमबीर उपाध्याय आदि मौजूद रहे। बुधवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मंदिर परिसर में अखंड भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

Related posts

गांव उग्राखेड़ी सीआईए प्रभारी के खिलाफ पंचायत

News Admin

दूसरे से हुई शादी तो प्रेमी देने लगा बदनाम करने की धमकी

News Admin

गिलहरी पंडाल हरिद्वार में शंखनाद की ध्वनि से सूर्य भगवान की वंदना

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment