उत्तरप्रदेश

रूड़की इंजनियिरिगं एण्ड मैनेजमेटं मे कौशल विकास मेला

शामली। पीएमकेवीवाई के अन्तर्गत शहर के रूड़की इंजनियिरिगं एण्ड मैनेजमेटं के प्रागण मे सलेक चन्द इन्द्र सैन जैन फाउडेशन के तत्वाधान मे कौशल विकास मेले का आयोजन किया गया। मेले में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं का सुन्दर प्रदर्शन करते हुए बढचढकर हिस्सा लिया।
बुधवार को शहर के रूडकी इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट कालेज में पीएमकेवीवाई के अन्तर्गत सलेक चन्द इन्द्र सैन जैन फाउडेशन के तत्वाधान मे कौशल विकास मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ क्षेत्र के ब्लाक डेवलपमेन्ट ऑफिसर गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र ग्रामीण अचंल के सभी युवाओ ने बढ़ चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं रोजगार के लिए पंजीकरण भी कराया। मेले के सम्बोधन मे उन्होने युवाओं को भारत सरकार द्वारा चलाये गये कार्यक्रम कोशल विकास के माध्यम से रोजगार जगत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने पर जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ0 अशोक, रविकान्त शर्मा, जितेन्द्र त्यागी एवं अवनीश भारद्वार आदि मौजूद रहे।

Related posts

बदला गया यूपी हज हाउस का भगवा कलर, सफाई में बोले सचिव, ‘कलर गाढ़ा कर दिया गया था’

News Admin

‘‘हीर’’ का आडीशन, कई सितारे आयेंगे कोंच

News Admin

सौ बच्चो को निशुल्क शिक्षा देगा लायंस क्लब गंगोह

News Admin

Leave a Comment