उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड राजनीतिक

अग्रवाल सेवा परिवार हुआ अग्रवाल समाज महासभा में विलय

मुज़फ्फरनगर। अग्रवाल सेवा परिवार की एक बैठक रमेशचन्द गुप्ता के निवास पर हनुमान पुरी (रामलीला टिलला) जिला मुजफ्फरनगर  पर हुई जिसमे रमेश चंद्र गुप्ता अपनी संपूर्ण जिला कार्यकारिणी की टीम एवं नगर की सभी इकाई टीम के साथ अग्रवाल समाज महासभा (रजि०) मे विलय हो गये इस अवसर पर मेहरचंद सिंघल  राष्ट्रीय सचिव द्धारा रमेशचन्द गुप्ता को अग्रवाल समाज महासभा (रजि०) मुजफ्फरनगर का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया, मु0 नगर नवनियुक्त  जिलाअध्यक्ष  रमेशचन्द गुप्ता  ने अपनी संपूर्ण टीम के साथ शपथ ली कि हम अग्रवाल समाज महासभा रजिस्टर्ड के लिए कार्य करेंगे और मुजफ्फरनगर जिले में समाज के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हुए समाज के हित में *अग्रवाल समाज महासभा रजि0 के बैनर तले कार्य करेंगे ,कमल बसलं जिला अध्यक्ष शामली एवं प्रभारी जिलाध्यक्ष उत्तरप्रदेश  ने  राजेंद्र गुप्ता एवं अमित अग्रवाल बन्टी को मुजफ्फरनगर मे एक मजबुत सगठनं खडा करने के लिए शुभकामनाये दी! ओर कहा कि अमित अग्रवाल बन्टी  रात दिन की मेहनत से ओर भावी अध्यक्ष  के सानिध्य मे मुजफ्फरनगर मे वैश्य समाज के आपसी प्रेम  ओर सदभावना से  मजबूत परिवार का गठन होगा !इस अवसर पर अग्रवाल समाज महासभा के सहारनपुर एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष विनय गर्ग ने कहा महासभा एक ऐसा संगठन है जो समाज के लिए रात  दिन कार्य कर रहा है श्री गर्ग ने कहा आज जो टीम मुज़फ्फरनगर में बनाई गई है वो सब एक साथ मिलकर कार्य करे ताकि संगठन मजबूत हो सके । इस अवसर पर मेहर चंद सिंघल  प्रदेश उपाध्यक्ष रघुविदरं गुप्ता, विनय गर्ग जी अध्यक्ष सहारनपुर मेरठ मंडल,कमल बंसल जिला अध्यक्ष शामली,सुनील गर्ग वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ,रमन बंसल  जिला उपाध्यक्ष,तरुण गोयल  जिला सह सचिव,सुशील अग्रवाल वरिष्ठ सदस्य,सचिन मित्तल  नगर अध्यक्ष शामली,विनोद गोयल  नगर महासचिव शामली, राहुल संगल
वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष शामली, शिवम गर्ग  नगर उपाध्यक्ष शामली,कुलदीप सिंघल ( एडवोकेट )सदस्य कानूनी सलाहकार,नंद किशोर मित्तल जी जिला महासचिव,श्याम सिघलं सदस्य -वरिष्ठ समाजसेवी,राजेन्द्र गुप्ता  आचार्य

सदस्य – वरिष्ठ समाजसेवी आदि समाज के  सेकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Related posts

फर्जी प्रमाणपत्रों से नौकरी पाने वाले 20 शिक्षकों पर एफआइआर के निर्देश

News Admin

नाबालिग को भगा ले जाने व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

आईएफएस अधिकारियों के लिए हरित स्थान का प्रबंधन पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरु

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment